script‘चुनाव लडऩे से डरता है नागरिक’ | manmohan gadodiya will contest loksabha election | Patrika News

‘चुनाव लडऩे से डरता है नागरिक’

locationकोलकाताPublished: Apr 28, 2019 05:15:46 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

बोले, उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय अहिंसा मंच के प्रत्याशी मनमोहन

kolkata

‘चुनाव लडऩे से डरता है नागरिक’

कोलकाता. आज देश का आम नागरिक चुनाव लडऩे से डरता है। राष्ट्रीय अहिंसा मंच आम नागरिकों के दिल में बैठे इस डर को समाप्त करना चाहता है। जिस दिन यह डर समाप्त हो गया और आम नागरिक बिना किसी खौफ चुनाव लडऩे के लिए आगे बढ़ेगा उसी दिन देश में असल लोकतंत्र का उदय होगा। उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय अहिंसा मंच के प्रत्याशी मनमोहन गाड़ोदिया ने यह बात कही। १९ मई को होने वाले उत्तर कोलकाता लोकसभा सीट के चुनाव से पहले मनमोहन ने कहा कि राष्ट्रीय अहिंसा मंच आम नागरिकों की ओर से आम नागरिकों के लिए बनाया गया और चुनाव आयोग से पंजीकृत राजनीतिक दल है। इसका मुख्य मकसद गोरक्षा और रामराज्य स्थापित करना है। राष्ट्रीय अहिंसा मंच में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव प्रत्येक 3 साल में दल के कर्मियों की ओर से होता है। उन्होंने कहा कि अन्य दलों की तरह राष्ट्रीय अहिंसा मंच किसी एक व्यक्ति या परिवार का राजनीतिक व्यापार नहीं, जिसपर केवल किसी एक व्यक्ति या परिवार का अधिकार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो