कोलकाता

पुलवामा शहीद सुदीप की बहन ने कहा…मानचित्र से मिटेगा पाकिस्तान तो मिलेगी ठंडक

भारतीय वायु सेना की ओर से मंगलवार की तडक़े पुलवामा हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद पश्चिम बंगाल के नदिया निवासी और पुलवामा हमले में शहीद हुए सुदीप विश्वास की बहन झुम्पा ने कहा कि भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई के लिए मैं बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं, पर असली बदला तब पूरा होगा जब दुनिया के मानचित्र से पाकिस्तान का नाम हमेशा के लिए मिट जाएगा।

कोलकाताFeb 27, 2019 / 03:58 pm

Jyoti Dubey

पुलवामा शहीद सुदीप की बहन ने कहा…मानचित्र से मिटेगा पाकिस्तान तो मिलेगी ठंडक

 

– वायु सेना को किया सलाम कहा, जब तक न मिटे करते रहो हमला

कोलकाता. भारतीय वायु सेना की ओर से मंगलवार की तडक़े पुलवामा हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर देशभर में उल्लास का माहौल है। एक ओर जहां हर भारतीय के मुंह से भारतीय वायु सेना के लिए जयकारे निकल रहे हैं, तो वहीं पुलवामा हमले में अपनों को खो चुके परिजनों को 12 दिनों के बाद राहत मिली है। पुलवामा हमले में शहीद हुए हर जाबांज के परिवार वाले वायु सेना का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के नदिया निवासी और पुलवामा हमले में शहीद हुए सुदीप विश्वास की बहन झुम्पा ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने मेरे भाई के बारहवें पर यह खुशखबरी देकर प्रसन्न कर दिया। मंगलवार को टीवी पर पाकिस्तान में 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर सुनने के बाद घरवालों को थोड़ा सुकून मिला है। उसने कहा कि वायु सेना की इस कार्रवाई के लिए मैं बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं पर असली बदला तब पूरा होगा जब दुनिया के मानचित्र से पाकिस्तान का नाम हमेशा के लिए मिट जाएगा। उसने कहा कि मैं सरकार और हमारी सेना से गुजारिश करती हूं कि पाकिस्तान पर तब तक हमला होता रहे जबतक भारत के वीर जाबांजो के खून के एक-एक कतरे का हिसाब नहीं हा जाता है। सुदीप विश्वास नदिया के हांसपुकुरिया इलाके के मूल निवासी व सीआरपीएफ के 54 नंबर बटालियन के जवान थे। गत 14 फरवरी को पुलवामा में आईडी विस्फोट में इसकी भी मौत हो गई थी। जिसके बाद से पूरे राज्य में उसकी मौत का बदला लेने को आक्रोश फैला हुआ था।

Home / Kolkata / पुलवामा शहीद सुदीप की बहन ने कहा…मानचित्र से मिटेगा पाकिस्तान तो मिलेगी ठंडक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.