scriptDESERT FESTIVAL–कोरोना काल में वीरान हुए पर्यटन जगत के लिए कई नवाचार लेकर आया मरु महोत्सव | MARU-MAHOTSAV | Patrika News

DESERT FESTIVAL–कोरोना काल में वीरान हुए पर्यटन जगत के लिए कई नवाचार लेकर आया मरु महोत्सव

locationकोलकाताPublished: Feb 23, 2021 09:55:50 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

अंतरराष्ट्रीय मेले मरु महोत्सव का आगाज आज से, कोरोना काल में वीरान हुए पर्यटन जगत के लिए कई नवाचार लेकर आया महोत्सव, पत्रिका से बोले राजस्थान पर्यटन विकास निगम कोलकाता प्रभारी अधिकारी हिंगलाज दान रतनू

DESERT FESTIVAL--कोरोना काल में वीरान हुए पर्यटन जगत के लिए कई नवाचार लेकर आया  मरु महोत्सव

DESERT FESTIVAL–कोरोना काल में वीरान हुए पर्यटन जगत के लिए कई नवाचार लेकर आया मरु महोत्सव

WEST BENGAL-कोलकाता। मरूधरा की स्वर्णनगरी जैसलमेर को दुनिया में खास पहचान दिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय मेले मरु महोत्सव का आगाज 24 फरवरी से होगा। पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में 4 दिवसीय मरु महोत्सव 24 से 27फरवरी तक चलेगा। राजस्थान पर्यटन विकास निगम कोलकाता के प्रभारी अधिकारी हिंगलाज दान रतनू ने मरु महोत्सव की पूर्व संध्या पर पत्रिका से बातचीत की। रतनू ने कहा कि चूंकि पिछले साल यह महोत्सव कोविड के कारण आयोजित नहीं हुआ था। इसलिए इस बार मरु महोत्सव से वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल से जूझते पर्यटन उद्योग को पंख लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव में शरीक होने वाले अतिथि-पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। रतनू ने कहा कि हर साल कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानों से काफी तादाद में प्रवासी राजस्थानी व अन्य इस महोत्सव का लुत्फ उठाने जाते हैं। इस बार भी बंगाल के पर्यटक इसमें शरीक होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वीरान हुए पर्यटन जगत के लिए यह महोत्सव कई नवाचार शुभ शगुन लेकर आया है। कोरोना काल में वीरान हुई पर्यटन नगरी जैसलमेर में फिर उमंगों की बारिश होने जा रही। उन्होंने कहा कि करीब 20 हजार से अधिक पर्यटकों के इसमें शरीक होने का अनुमान है जबकि 15करोड़ बिजनेस का अंदेशा है। सोनार किले की अक्षय प्रोल से सजे-धजे केसरिया कसूंबल साफे में रण बांकुरा राजस्थान का युवा वर्ग तथा ढोल नगाड़े बांकिया, चंग ढप, पर गाते बजाते लोक कलाकारों के दल ओर सजे धजे ऊंट इसके उदघाटन समारोह की शोभा बढाएंगे। महोत्सव के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन जैसलमेर, पर्यटन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। विभिन्न कार्यक्रम एवं जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के दर्शन कराने तथा सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम इसमें चार चांद लगाएंगे। सोनार किला को लाइट एंड साउंड से सजाया गया है। आरटीडीसी जैसलमेर के होटल मूमल एवं समढाणी पर विशेष सजावट सहित अतिथियों के लिए खानपान के साथ ही आवास उचित ओर सही दरों पर निर्धारित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो