scriptरंग लाया अ.भा. मारवाड़ी सम्मेलन का प्रयास, वैवाहिक समारोह में मद्यपान न करने का दिखने लगा असर | Marwari samamlan's effort become fruitful | Patrika News

रंग लाया अ.भा. मारवाड़ी सम्मेलन का प्रयास, वैवाहिक समारोह में मद्यपान न करने का दिखने लगा असर

locationकोलकाताPublished: Feb 14, 2018 11:02:11 pm

रंग लाया अ.भा. मारवाड़ी सम्मेलन का प्रयास। वैवाहिक समारोह में मद्यपान न करने का असर दिखने लगा।

Kolkata West Bengal
कोलकाता

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थायी समिति की बैठक सम्मेलन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लादराय अगरवाला ने कहा कि वैवाहिक समारोहों में मद्यपान न करने की सम्मेलन की अपील का सकारात्मक असर हो रहा है। अनेक घरानों ने हाल में हुए अपने परिवार के वैवाहिक आयोजनों में इस कुरीति से किनारा किया है। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। इस जागरूकता को हमें और ज्यादा फैलाना है तथा लोगों को प्रोत्साहित करना है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि आपसी असंतोष, वैवाहिक सम्बन्धों के विच्छेद के लिये सम्मेलन की ओर से गत दिनों किया गया महापंचायत का गठन एक बड़ा निर्णय साबित हो रहा है। समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने महापंचायत से जुडक़र इसकी आवश्यकता को सिद्ध किया है। सम्मेलन के प्रान्त एवं शाखा स्तर पर भी इसका गठन होना चाहिए। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिप्रसाद कानोडिय़ा ने कहा कि समाज के लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने की दिशा में विगत में काफी विचार-विमर्श हुआ है। इस पर कार्य जारी है। राष्ट्रीय महामंत्री शिवकुमार लोहिया ने विगत कार्यकलापों की जानकारी देते हुए आगामी 3 मार्च को कलामंदिर में आयोजित होने वाले होली प्रीति मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन की जानकारी दी। फाईनेन्स कमेटी के चेयरमैन आत्माराम सोंथलिया वित्तीय स्थिति की जानकारी दी। बैठक में उपसमितियों के संयोजकों ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की जिसमें वैवाहिक सम्बन्ध तय कराने तथा समाज के लोगों को रोजगार दिलाने की दिशा में हो रहे प्रयासों को लोगों ने सराहा। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष सराफ ने कहा कि सबको शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा की ओर सम्मेलन की सक्रियता के साथ आगे बढ़ रहा है। इस दिशा में उन्होंने प्रान्तों से भी और ज्यादा कार्य करने का आग्रह किया। बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय हरलालका, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दामोदर प्रसाद बिदावतका सहित प.बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नन्दकिशोर अग्रवाल, नन्दलाल सिंघानिया, शम्मी गनेरीवाल, ऋषि बागड़ी, रामनिवास चोटिया, गोविन्द अग्रवाल, अजीत सहवाल, राजेश कुमार बूबना, शिव कुमार बागला, सुरेन्द्र क्याल, आदित्य चौधरी, काशी प्रसाद धेलिया, रवि कुमार लोहिया, प्रमोद गोयनका समेत अन्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो