मारवाड़ी सम्मेलन: उच्च शिक्षा के लिए दिए 2 करोड़
अभा मारवाड़ी सम्मेलन की उच्च शिक्षा उप समिति, मारवाड़ी सम्मेलन फाउंडेशन की बैठक

कोलकाता. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की उच्च शिक्षा उप समिति तथा मारवाड़ी सम्मेलन फाउंडेशन की बैठक अलीपुर स्थित हरिकुंज में हरि प्रसाद कानोडिय़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष ट्रस्टी सीताराम शर्मा, नन्दलाल रुंगटा, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सर्राफ, समाज सुधार कमेटी के चेयरमैन डॉ. जुगल किशोर सर्राफ, फाइनेन्स कमेटी के चेयरमैन आत्माराम सोन्थलिया, महेश सहरिया, पवन जालान, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संजय हरलालका, दामोदर प्रसाद बिदावतका बतौर कमेटी सदस्य उपस्थित थे। कानोडिय़ा ने बताया कि पिछले 8-9 साल में करीब 2 करोड़ की सहायता राशि देश के विभिन्न प्रान्तों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दी जा चुकी है। इसका उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वागत किया। बैठक में फाउन्डेशन के ट्रस्टी बीपी झुनझुनवाला के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। अम्र्हस्ट स्ट्रीट में बनने वाले सम्मेलन भवन पर चर्चा करते हुए बताया कि बिल्डिंग का नया प्लान कोलकाता नगर निगम में जमा हो गया है और जून के अंत तक सरकारी स्तर पर कार्रवाई पूरी हो जाएगी। इसके बाद भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। गौरतलब है कि इस भवन का निर्माण एसआर रुंगटा ग्रुप के सहयोग से होगा तथा इसका नाम सीताराम रुंगटा मारवाड़ी सम्मेलन भवन होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज