कोलकाता

Akhil bhartwarshiya marwari sammelan: ‘पूरे देश में हो रहा मारवाड़ी सम्मेलन का विस्तार’

Akhil bhartwarshiya marwari sammelan: अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय स्थायी समिति बैठक—हजारों नए लोगों ने ली सम्मेलन की सदस्यता–सर्राफ

कोलकाताJul 01, 2019 / 06:05 pm

Shishir Sharan Rahi

Akhil bhartwarshiya marwari sammelan: ‘पूरे देश में हो रहा मारवाड़ी सम्मेलन का विस्तार’

कोलकाता. डकबैक हाउस स्थित सम्मेलन सभागार में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय स्थायी समिति बैठक आयोजित हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सर्राफ ने कहा कि सम्मेलन तेज गति से समाज के लोगों तक पहुंच रहा है। कर्नाटक, तमिलनाडु में लोग सम्मेलन से जुड़ रहे हैं। आगामी दिनों में केरल में शाखा की स्थापना तथा आन्ध्र प्रदेश में भी प्रान्त के पुनर्गठन का प्रयास जारी है। मध्य प्रदेश के सतना में सम्मेलन की शाखा शीघ्र खुलने जा रही है। पश्चिम बंगाल प्रान्त में नित नई शाखाएं खुल रही हैं। आगामी दिनों में सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग तथा कालिम्पोंग में शाखा खोले जाने की जानकारी प्रादेशिक अध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि पूरे देश में एक साल में 75 विशिष्ट संरक्षक, 25 संरक्षक तथा करीब 6400 आजीवन सदस्य सम्मेलन से जुड़े। उन्होंने वर्तमान सत्र की सम्मेलन की डायरेक्टरी निकालने का भार संजय हरलालका के निर्देशन में ओम प्रकाश अग्रवाल को दिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने सुझाव दिया कि जहां भी सम्मेलन के बैनर तले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाता है, उन बच्चों को सम्मेलन की राजस्थानी सीखो पुस्तक प्रदान की जानी चाहिए ताकि मायड़ भाषा का चलन बढ़े। विगत दिनों के कार्यकलापों की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संजय हरलालका ने बताया कि हाल में सम्पन्न आम चुनाव में विजयी 542 प्रत्याशियों को सम्मेलन की तरफ से बधाई पत्र भेजा गया है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोपाल अग्रवाल ने कहा कि इस सत्र में रिकार्ड संख्या में लोग सम्मेलन से जुड़ें, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री शिवकुमार लोहिया ने बताया कि आगामी दिनों में सामाजिक जागरूकता के लिए गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। राजनैतिक चेतना उपसमिति के चेयरमैन नन्दलाल सिंहानिया ने कहा कि लोकसभा की तरह ही आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भी सम्मेलन समाज के लोगों को जागरूक करने की दिशा में काम करेगा। धन्यवाद ज्ञापित राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दामोदर प्रसाद बिदावतका ने दिया। पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री रतन शाह के भ्राता नन्दलाल शाह तथा वरिष्ठ सदस्य ओम लढिया को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में प. बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व महामंत्री ओम प्रकाश अग्रवाल, रामनिवास चोटिया, दीपक बुचासिया, प्रमोद गोयनका, अमित मूँधड़ा, काशी प्रसाद धेलिया, गोविन्द अग्रवाल, अरूण मल्लावत, संजय शर्मा, संदीप सेक्सरिया, विनय सराफ सहित अन्य उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.