कोलकाता

TMC on BJP : अभी मैच शुरू ही नहीं हुआ तभी कांप रही है भाजपा- डेरेक ओब्रायन

अगरतला पहुंचते ही डेरेक ओब्रायन ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मैच अभी शुरू ही नहीं हुआ कि भाजपा कांपने लगी है। कोरोना महामारी के बहाने तृणमूल कांग्रेस के लोगों को काम करने से रोक रही है।

कोलकाताJul 31, 2021 / 01:56 am

Manoj Singh

TMC on BJP : अभी मैच शुरू ही नहीं हुआ तभी कांप रही है भाजपा- डेरेक ओब्रायन

सोमवार को अगरतला जाएंगे अभिषेक बनर्जी
कोलकाता
पिछले दिनों से त्रिपुरा के होटल में रोक कर रखे गए आईपैक की टीम को मुक्त कराने के लिए तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन गुरुवार को अगरतला पहुंचे। आगामी सोमवार को को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी वहां जाएंगे। इस दिन अगरतला पहुंचते ही डेरेक ओब्रायन ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मैच अभी शुरू ही नहीं हुआ कि भाजपा कांपने लगी है। कोरोना महामारी के बहाने तृणमूल कांग्रेस के लोगों को काम करने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा की भाजपा सरकार तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ राजनीतिक से प्रेरित होकर साजिश कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चुनाव रणनीतिकार प्रशान्त किशोर की आईपैक की एक टीम त्रिपुरा में सर्वे करने गई थी। लेकिन पुलिस ने कोरोना फैलाने की शंका जाहिर करते हुए टीम के लोगों को होटल में रोक दिया है। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
इस दिन तृणमूल सांसद काकुली घोष दस्तीदापर भी वहां पहुंची। इससे पहले पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के नेतृत्व में तृणमूल का प्रतिनिधि दल त्रिपुरा गया है।
इस दिन डेरेक ओब्रायन ने अगरतला के एक होटल में स्थानीय और कोलकाता से गए तृणमूल के नेताओं के साथ बैठक की। लेकिन बैठक से पहले पुलिस वहां पहुंची और पूछताछ की।
क्या मै आतंकवादी है
अगरतला के होटल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करने के दौरान पुलिस के आकर पूछताछ करने से नाराज डेरेक ओब्रायन ने त्रिपुरा की भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंनें संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा सरकार की पुलिस पार्टी की बैठक करने पर जांच-पड़ताल कर रही है। क्या हम आतंकवादी हैं।
आईपैक की टीम ने ली अग्रमि जमानत
त्रिपुरा की पुलिस की ओर से पिछले कई दिनों से होटल में रोक रखे गए प्रशान्त किशोर की संस्था आईपैक की टीम के 23 लोगों ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली। कोर्ट ने उन्हें दस-दस हजार के बॉड पर अग्रिम जमानत दी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.