kolkata-MCA pass youth-एमसीए पास युवक ने बनाया सरकारी फर्जी वेबसाइट, हुआ गिरफ्तार
कोलकाताPublished: Feb 11, 2023 10:40:16 pm
सरकारी वेब पोर्टल की नकल कर फर्जी तरीके से फेक वेबसाइट बनाकर रेत खनन का परमिट जारी करने के मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फेक वेबसाइट बनाने के मामले में विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपी को पूर्वी बर्दवान के कटवा से गिरफ्तार किया है। आरोपी एक संस्थान से एमसीए पास किया है। वह वेबसाइट डेवलपर है।


kolkata-MCA pass youth-एमसीए पास युवक ने बनाया सरकारी फर्जी वेबसाइट, हुआ गिरफ्तार
विधाननगर साइबर क्राइम थाने को मिली सफलता : -फर्जी वेबसाइट से करता था रेत खनन परमिट जारी
कैप्शन : गिरफ्तार युवक से थाने में पूछताछ करती पुलिस। कोलकाता. सरकारी वेब पोर्टल की नकल कर फर्जी तरीके से फेक वेबसाइट बनाकर रेत खनन का परमिट जारी करने के मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फेक वेबसाइट बनाने के मामले में विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपी को पूर्वी बर्दवान के कटवा से गिरफ्तार किया है। आरोपी एक संस्थान से एमसीए पास किया है। वह वेबसाइट डेवलपर है। फर्जी तरीके से बनाए गए उस वेबसाइट के जरिए विभिन्न संस्थानों को रेत खनन की अनुमति प्रदान किया जा रहा था। आरोपी का नाम शौभिक चट्टोपाध्याय है। इस मामले में पहले ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया था, उससे पूछताछ के बाद दूसरे को दबोचा गया है।