कोलकाता

MCCI EAAST INDIA FORUM: ‘ब्रिटेन को पछाड़ दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत’

MERCHANT CHAMBER OF COMMERCE N INDUSTRY: एमसीसीआई ईस्ट इंडिया एनर्जी फोरम—स्टेट/राष्ट्र की तरक्की में ऊर्जा के उपयोग पर मंथन—मर्चेन्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का आयोजन

कोलकाताJun 27, 2019 / 03:57 pm

Shishir Sharan Rahi

MCCI EAAST INDIA FORUM: ‘ब्रिटेन को पछाड़ दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत’

कोलकाता. भारत ब्रिटेन को पछाडक़र दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का गौरव हासिल कर लिया है। साथ ही भारत में प्रति व्यक्ति आय 4 हजार डॉलर अब हो गई है, जो यह साबित करता है कि देश प्रगति के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है। मर्चेन्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) की ओर से बुधवार को महानगर के एक होटल में आयोजित एमसीसीआई ईस्ट इंडिया एनर्जी फोरम-२०१९ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने यह बात कही। मर्चेन्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वार्षिक सम्मेलन के तहत आयोजित एमसीसीआई ईस्ट इंडिया एनर्जी फोरम का इस बार थीम था–विकसित हो रहा ऊर्जा परिदृश्य। स्वागत भाषण मर्चेन्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसीडेंट विशाल झाझरिया ने दिया। झाझरिया ने कहा कि ऊर्जा को कैसे उपयोग किया जा सकता है और स्टेट/राष्ट्र के तरक्की के लिए यह कितना उपयोगी है? इस पर फोरम में मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि आज ऊर्जा की हर क्षेत्र में काफी आवश्यकरता है। झाझरिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल एनर्जी सरप्लस प्रदेश है, इसलिए कैसे और किन परिस्थितियों में इसका उपयोग किया जा सकता है पर भी विभिन्न वक्ताओं ने अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पिछले साल से ही यह फोरम शुरू किया गया था। फोरम में मौजूद विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों के सवालों के जवाब भी अधिकारियों ने दिए। बतौर विशेष अतिथि कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (माइनिंग)-सह-सीआईएल चेयरमैन के तकनीकी सचिव मनोज कुमार सिंह, इंडिया पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीईओ संजीव सेठ, सीईएससी लिमिटेड के एमडी (डिस्ट्रिब्यूशन) देवाशीष यू. बनर्जी, डब्ल्यूबीईआरसी चेयरमैन एस. भट्ट्चार्य मौजूद थे। मनोज कुमार सिंह, देवाशीष बनर्जी, संजीव सेठ को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कोल सेक्टर-क्षमता और प्रतियोगिता पर भी पैनल डिस्कशन हुआ, जिसे केसीटी कोल सेल्स लिमिटेड चीफ मेन्टर वीके अरोड़ा ने हर्ष सचदेव (एमडी, एस एंड टी माइनिंग कंपनी प्रा.लि.), डब्ल्यूपीपीडीसीएल के डायरेक्टर माइनिंग अमलेश कुमार की मौजूदगी में संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापित एमसीसीआई स्टैंडिग कमेटी (पावर एंड रीन्यूएबल एनर्जी) के चेयरमैन संजीव कुमार पटवारी ने दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.