कोलकाता

मंत्री ने आंदोलनरत विद्यार्थियों की समस्या सुनी, किया समाधान

मंत्री ने आंदोलनरत विद्यार्थियों की समस्या सुनी, किया समाधान
लिलुआ के श्री अरविंद स्कूल का मामला

कोलकाताNov 20, 2018 / 10:21 pm

Nirmal Mishra

मंत्री ने आंदोलनरत विद्यार्थियों की समस्या सुनी, किया समाधान

फोटो
मंत्री ने आंदोलनरत विद्यार्थियों की समस्या सुनी, किया समाधान

लिलुआ के श्री अरविंद स्कूल का मामला

हावड़ा
लिलुआ के बावनगाछी स्थित श्री अरविंद स्कूल में आंदोलन व प्रदर्शन करने वाले छात्रों से मंगलवार को खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मुलाकात की और उनकी समस्या का समाधान किया। इससे छात्रों ने उनके प्रति आभार जताया। छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा के लिए जाने वाले पंजीयन शुल्क वृद्धि के विरोध में स्कूल के मुख्य द्वार पर सोमवार को प्रदर्शन व नारेबाजी की थी। शुक्ला ने स्कूल के छात्रों की शिकायत सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें फीस अधिक नहीं देने पड़ेगी। इस संबंध में उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक से भी मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि जो शुल्क सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है। वहीं उन्हें देना है। इससे छात्र भी खुश हो गए। उन्होंने इस पूरे मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया। खेल राज्य मंत्री ने कहा कि उनके इलाके में यह स्कूल है। ऐसे में उनका दायित्व है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले का समाधान हो गया है। अब छात्र किसी तरह का आंदोलन नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि पंजीयन शुल्क डेढ़ सौ रुपए की जगह चार सौ रुपए देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानाध्यापक ने कहा कि छात्रों से दो सौ रुपया पंजीयन शुल्क व दो सौ रुपए चंदा लिया जाता है। सोमवार को १५ छात्रों की ओर से स्कूल के गेट पर फीस को लेकर आंदोलन किया गया। इस आंदोलन के बाद हालांकि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा था कि वह इस विषय पर स्कूल प्रबंधन से बात चीत करेंगे। उन्होंने कहा था कि प्रत्येक साल फीस के बाबत सरस्वती पूजा का चंदा व स्कूल के विकास के लिए माध्यमिक परीक्षा देने वाले छात्रों से लिया जाता था। लेकिन पहली बार छात्रों ने इसका विरोध करते हुए आंदोलन किया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.