कोलकाता

मंत्री ने परोसा बुजुर्गों को भोजन

मंत्री ने परोसा बुजुर्गों को भोजन

कोलकाताMar 17, 2020 / 06:26 pm

Nirmal Mishra

मंत्री ने परोसा बुजुर्गों को भोजन

मंत्री ने परोसा बुजुर्गों को भोजन
– बांग्ला गर्व ममता कार्यक्रम में लिया हिस्सा
हावड़ा

मध्य हावड़ा के मंदिरतल्ला में रविवार को बांग्ला गर्व ममता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें करीब 100 बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय ने उन्हें शपथ पाठ कराई व खाना परोसा। बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से किए गए विकासमूलक कार्यों की जानकारी दी गई।

मंत्री अरूप राय ने कहा कि पहले दीदी के बोलो कार्यक्रमको अभूतपूर्व सफलता मिली है। लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है। अब बांग्लार गर्वो ममता कार्यक्रम को भी सफलता मिलेगी। तृणमूल कांग्रेस पूरे राज्य में फिर परचम लहराएगी। कार्यक्रम में मध्य हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुप्रिति चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष षष्टीधर घोष और सुशोभन चटर्जी सहित कई अन्य मौजूद रहे।लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है। अब बांग्लार गर्वो ममता कार्यक्रम को भी सफलता मिलेगी।

Hindi News / Kolkata / मंत्री ने परोसा बुजुर्गों को भोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.