scriptबंगाल में रथयात्रा निकालेंगे शाह और मोदी | MOdi and Shah will start Rathyatra in Bengal | Patrika News
कोलकाता

बंगाल में रथयात्रा निकालेंगे शाह और मोदी

गरीब लोगों के लिए शुरू की गई केन्द्रीय योजनाओं और हिंसा के खिलाफ भाजपा करेगी प्रचार

कोलकाताJun 29, 2018 / 09:49 pm

MANOJ KUMAR SINGH

Kolkata

बंगाल में रथयात्रा निकालेंगे शाह और मोदी

90 दिन सभी जिलों में जाएगा रथ
कोलकाता
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से ही पश्चिम बंगाल पर आंख गड़ा दी है। मिशन बंगाल 2019 को कारगर बनाने के लिए पार्टी ने राज्य में रथयात्रा निकालने का फैसला किया है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अगले लोकसभा चुनाव से पहले रथयात्रा निकालने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि रथयात्रा दिसंबर महीने से शुरू होगी और 90 दिन तक राज्य के सभी जिलों के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रथ के सारथी होंगे। सूत्रों के अनुसार रथयात्रा की शुरूआत मोदी करेंगे। पहले चरण में छह रथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेंगे। उसके बाद एक-एक रथ विभिन्न इलाकों में भ्रमण करंेगे। इसके जरिए भाजपा गरीब लोगों के लिए शुरू की गई केन्द्रीय योजनाओं के प्रचार करेगी। लोगों को यह बताएगी कि केन्द्र सरकार ने उनके लिए बंगाल को कितना धन और अनाज दिया और उन्हें वो सब क्यो नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ओर से की जा रही हिंसा और हत्या के खिलाफ पार्टी और लोगों कार्यकर्ताओं से लडऩे का आह्वान करेगी।
अमित शाह तारापीठ मंदिर चढ़ाई बनारसी साड़ी
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को बीरभूम जिले में प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर में पूजा – अर्चना की। हेलीकॉप्टर से कोलकाता से वहां पहुंचने के बाद शाह ने मंदिर गए और वहां करीब 10 मिनट पूजा की। मंदिर के पांच पुजारी, दो सेवक और मंदिर समिति के दो सदस्य ने पूजा करवाया। इस दौरान शाह ने देवी को बनारसी साड़ी और फल चढ़ाया। यह मंदिर को 52 शक्तिपीठों में से एक माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां देवी सती के नेत्र (आंखे) गिरी थी। कुछ लोगों का मानना है कि महर्षि वसिष्ठ ने तारा के रूप में यहां देवी सती की पूजा की थी. इसीलिए इस स्थान को “नयन तारा” नाम से भी जाना जाता है।

Home / Kolkata / बंगाल में रथयात्रा निकालेंगे शाह और मोदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो