सीबीआइ की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्रीय जांच एजेंसी से भाजपा नेताओं को जेल में बंद करने की मांग की। उन्होंने नोटबंदी को भ्रष्टाचार और केन्द्र की मोदी सरकार को मिलावटी करार दिया।
कोलकाता
Published: June 02, 2022 01:14:05 pm
कोयला और पशु तस्करी मामले में विपक्ष के नेताओं को बनाया जा रहा निशाना
कोलकाता
सीबीआइ की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्रीय जांच एजेंसी से भाजपा नेताओं को जेल में बंद करने की मांग की। उन्होंने नोटबंदी को भ्रष्टाचार और केन्द्र की मोदी सरकार को मिलावटी करार दिया।
मंगलवार को पुरुलिया में तृणमूल की सभा में आए लोगों से पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी दलों को धमकाने के लिए सीबीआइ का इस्तेमाल किया जा रहा है। केन्द्रीय जांच एजेंसियों को कभी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालु प्रसाद यादव के घर भेजा रहा है तो कभी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर सीबीआइ को भेजा रहा है। पशु और कोयला तस्करी के मामले में विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन भाजपा नेताओं के बारे में कोई भी कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीआइ को भाजपा नेताओं के घर-घर जाकर जांच करनी चाहिए और उन्हें पकड़ कर जेल में बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती थी कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था में सुधार आएगी। लेकिन यह भ्रष्टाचार है। पांच सौ रुपए के बहुत से नोट फर्जी निकले। केन्द्र की मोदी सरकार ही मिलावटी है।
इस दौरान ममता बनर्जी ने केन्द्र पर मनरेगा योजना के बकाया पैसे नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि केन्द्र गरीब लोगों का बकाया पैसे दे नहीं तो गद्दी छोड़े। उन्होंने कहा कि मनरेगा मद के पैसे देने की मांग पर तृणमूल आगामी पांच और छह जून बंगाल में ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें