script

मोदी ने खोला ममता की मिठाई का राज तो मच गया राजनीतिक घामासान

locationकोलकाताPublished: Apr 24, 2019 08:44:41 pm

Submitted by:

Manoj Singh

kolkataऐसी बात थी पहले क्यों नहीं बताए प्रधानमंत्री- अभिषेक बनर्जी
 

Kolkata West Bengal

मोदी ने खोला ममता की मिठाई का राज तो मच गया राजनीतिक घामासान

पश्चिम बंगाल में आहुत 17 वां लोकसभा चुनावी जंग परवान पर चढऩे के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दूसरे के खिलाफ वार और पलटवार तेज कर दिया है। लेकिन इस बीच पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से अपने सौहार्दपूर्ण संबंध का जिक्र करते हुए जब उपहार में खुद को व और बंगाल की विशेष और स्वादिष्ट मिठाईयां भेजने का खुलासा किया तो राज्य में इसको ले कर सियासी जंग छिड़ गया है।
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में आहुत 17 वां लोकसभा चुनावी जंग परवान पर चढऩे के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दूसरे के खिलाफ वार और पलटवार तेज कर दिया है। लेकिन इस बीच पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से अपने सौहार्दपूर्ण संबंध का जिक्र करते हुए जब उपहार में खुद को व और बंगाल की विशेष और स्वादिष्ट मिठाईयां भेजने का खुलासा किया तो राज्य में इसको ले कर सियासी जंग छिड़ गया है।
अपनी चुनावी रैलियों में पीएम मोदी बंगाल में लोकतंत्र का हनन, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं, सांसद और मंत्रियों के नारदा, सारधा और रोजवैली चिटफंड घोटालों में लिप्त होने और सिंडिकेट राज चलने का मुद्दे उठा कर ममता बनर्जी को घेर रहे है। जवाब में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पीएम मोदी पर लोगों को धर्म के आधार पर बांटने, साम्प्रदायिक दंगा फैला कर देश को तोडऩे का आरोप लगा रही हैं।
यहां तक कि ममता बनर्जी पीएम मोदी के विवाहिक जीवन और मोदी के नाम के जुते बनाने संबंधित बयान दे रही हैं। अपनी चुनावी रैलियों में ममता बनर्जी भी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कह रही हैं कि वे मोदी को रस्सोगुल्ला खिलाएंगी और चाय भी पीलाएंगी, लेकिन बंगाल में उन्हें एक भी लोकसभा सीट नहीं देंगी।
इस बीच पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए गए अपने साक्षातकार में ममता बनर्जी से सौहार्दपूर्ण संबंध होने का खुलासा कर दिया और इसका राज खोलते हुए बताया कि ममता बनर्जी साल में एक या दो बार कपड़े भेजती है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना उन्हें समय-समय पर उन्हें बांग्लादेश की विशेष मिठाईयां भेजती हैं। इसकी खबर होने पर ममता बनर्जी भी उन्हें साल में तीन-चार बार उपहार में बंगाल की सबसे अच्छी-अच्छी स्वादिष्ट मिठाईयां भेजती हैं।
मोदी और ममता बनर्जी के बीच समन्वय और सौहार्दपूर्ण संबंध होने का राज खुलते ही बंगाल के राजनीतिक पार्टियों में राजनीतिक घामासान शुरू हो गया। विपक्षी दलों ने ममता बनर्जी पर भाजपा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए वार तेज कर दिया है। माकपा के राज्य सचिव सूर्यकान्त मिश्रा ने कहा कि ममता बनर्जी की ओर से मोदी को भेजी जाने वाली मिठाईयों की हांडी फूट कर रस बाहर आ गया है। मुख्यमंत्री बनने पर ममता बनर्जी के मोदी को फूल भेजने के बाद ही हम समझ गए थे कि ममता का क्या चरित्र है।
ममता का बीच बचाव करने के लिए अभिषेक बनर्जी मैदान में आए और मोदी पर वार शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी बात थी तो मोदीजी पहले क्यों नहीं कहा। वे बंगाल में कुछ बोल रहे हैं और दिल्ली जा कर कुछ और बोल रहे हैं। असम गण परिषद सहित देश की सभी अलगाववादी शक्तियां से भाजपा समझौता की है।

ट्रेंडिंग वीडियो