scriptModi will give this gift to Bengal | मोदी देंगे बंगाल को ये सौगात | Patrika News

मोदी देंगे बंगाल को ये सौगात

locationकोलकाताPublished: Dec 29, 2022 11:27:59 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। वे राज्य को बड़ी सौगात देंगे। वे 7,800 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे हावड़ा एवं न्यू जलपाईगुड़ी को जोडऩे वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

मोदी देंगे बंगाल को ये सौगात
मोदी देंगे बंगाल को ये सौगात
इन विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
कोलकाता/नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। वे राज्य को बड़ी सौगात देंगे। वे 7,800 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे हावड़ा एवं न्यू जलपाईगुड़ी को जोडऩे वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक पीएम हावड़ा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। यह ट्रेन रास्ते में मालदा टाउन, बारसोई और किशनगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। मोदी राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
--
मेट्रो: जोका-तारातला खंड का करेंगे उद्घाटन
पीएम कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन करेंगे। जोका, ठाकुरपुकुर, सखेर बाजार, बेहला चौरास्ता, बेहला बाजार और तारातला जैसे 6 स्टेशनों वाले 6.5 किलोमीटर के खंड का निर्माण 2475 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया गया है। यात्रियों को इस परियोजना के उद्घाटन से बेहद फायदा होगा।
--
ममता समेत अन्य सीएम बैठक में होंगे शामिल
पीएमओ ने कहा कि देश में सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने के एक और कदम के तहत प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, राष्ट्रीय गंगा परिषद के सदस्य अन्य केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। राष्ट्रीय गंगा परिषद को गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण निवारण और कायाकल्प के अधीक्षण की समग्र जिम्मेदारी दी गई है।
--
नौसेना के बेस आईएनएस नेताजी सुभाष पहुंचेंगे
मोदी दोपहर 12 बजे नौसेना के बेस आईएनएस नेताजी सुभाष पहुंचेंगे। वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान (डीएसपीएम-निवास) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पश्चिम बंगाल के लिए कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ का लोकार्पण करेंगे।
--
4 रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को करेंगे समर्पित
मोदी चार रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें बोइंची-शक्तिगढ़ तीसरी लाइन, डानकुनी-चंदनपुर चौथी लाइन, निमतिता- न्यू फरक्का डबल लाइन और अम्बारी फालाकाटा-न्यू मयनागुड़ी-गुमानीहाट दोहरीकरण परियोजना शामिल है। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री 335 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किए जाने वाले न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।
--
7 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाएं
प्रधानमंत्री 990 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत विकसित 7 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (20 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 612 किलोमीटर नेटवर्क) का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से नवद्वीप, कांचरापाड़ा, हालीशहर, बज-बज, बैरकपुर, चंदन नगर, बांसबेडिय़ा, उत्तरापाड़ा कोतरंग, बैद्यबाटी, भद्रेश्वर, नैहाटी, गारुलिया, टीटागढ़ और पानीहाटी की नगरपालिकाओं को लाभ होगा।
--
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला
प्रधानमंत्री 1585 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत विकसित की जाने वाली 5 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (8 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 80 किलोमीटर नेटवर्क) की आधारशिला भी रखेंगे। इन परियोजनाओं से बंगाल में 190 एमएलडी नई एसटीपी क्षमता बढ़ेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.