scriptमिड डे मील में मूड़ी व चनाचूर | Moody and Chanachur in mid day meal | Patrika News
कोलकाता

मिड डे मील में मूड़ी व चनाचूर

मिड डे मील में मूड़ी व चनाचूर

कोलकाताSep 03, 2019 / 11:26 pm

Nirmal Mishra

मिड डे मील में मूड़ी व चनाचूर

मिड डे मील में मूड़ी व चनाचूर

मिड डे मील में मूड़ी व चनाचूर

– अभिभावकों ने दिया केक व बिस्कुट

-घटना की जानकारी प्राइमरी निरीक्षक कार्यालय को दी गई

-गैस की पाइप लाइन और चूल्हे में गड़बड़ी
हावड़ा
हावड़ा शहर के बाली के एक स्कूल में मिड डे मील में दोपहर को सोमवार को मूड़ी और चनाचूर देने का मामला सामने आया है। जबकि मंगलवार को स्कूल की ओर से मील दिया ही नहीं गया। अभिभावकों ने केक व बिस्कुट बांटे। घटना बाली अश्वथतल्ला प्राथमिक विद्यालय की है।
स्कूल के प्रधान शिक्षक मानस कुमार चटर्जी ने बताया कि सोमवार को गैस की पाइप लाइन और चूल्हे में गड़बड़ी के कारण मिड डे मील नहीं बन पाया था। इसलिए 120 छात्रों को दोपहर में मूड़ी और चनाचूर दिया गया। छात्रों और अभिभावकों के मुताबिकमंगलवार को भी मील की व्यवस्था नहीं थी। स्कूल प्रबंधन की ओर से कभी-कभी मूड़ी व चनाचूर दिया जाता है। घटना की जानकारी प्राइमरी निरीक्षक कार्यालय को दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो