scriptMore than four hundred arrested in two days | दो दिनों में चार सौ से ज्यादा गिरफ्तार | Patrika News

दो दिनों में चार सौ से ज्यादा गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Mar 09, 2023 12:02:49 am

Submitted by:

Rabindra Rai

राज्य में रंगों का त्योहार डोल यात्रा पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया। विभिन्न समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया एवं बधाई दी। कोलकाता और राज्य के अन्य जिलों में बड़े उत्साह से होली मनायी गई।
महानगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।

दो दिनों में चार सौ से ज्यादा गिरफ्तार
दो दिनों में चार सौ से ज्यादा गिरफ्तार
हुड़दंगियों पर सख्त पुलिस
55 लीटर से ज्यादा शराब जब्त
कोलकाता. राज्य में रंगों का त्योहार डोल यात्रा पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया। विभिन्न समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया एवं बधाई दी। कोलकाता और राज्य के अन्य जिलों में बड़े उत्साह से होली मनायी गई।
महानगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। हालांकि दोलयात्रा और होली के दिन हुड़दंगियों पर पुलिस का चाबुक खूब चला। रास्ते, चौराहों पर उधम मचाने वाले चार सौ से ज्यादा लोगों को हवालात पहुंचाया गया। वहीं दो दिनों में 55 लीटर से ज्यादा शराब जब्त की गई।
--
सड़क पर रहे, निगरानी बढ़ाई, पेट्रोलिंग भी
दोलयात्रा और होली के त्योहार पर मनचलों और हुड़दंगियों की टोली पर नियंत्रण रखने के लिए सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा। शहर की सड़कों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई। पुलिस उपायुक्त स्तर के 23 अधिकारियों की कमान में 1,300 पुलिस कर्मियों का अतिरिक्त बल तैनात किया गया। होली के साथ शब-ए-बारात को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में शांति कमेटियों के साथ पहले ही बैठक कर ली गई थी। वहीं सड़कों पर 44 बाइक सवार गश्ती दल, 27 भारी रेडियो उडऩ दस्ते और 58 पीसीआर वैन दिन भर गश्ती की ड्यूटी में लगे रहे।
--
शहर के प्रवेश द्वार पर नाकेबंदी
उपद्रवियों को नियंत्रित करने और यातायात कानूनों की पालना के लिए सुबह से ही शहर के प्रवेश मार्गों पर पुलिस की घेराबंदी देखी गई। शरारती तत्वों का शहर में प्रवेश रोकने के प्रयास बुधवार को भी किए गए।
--
एक-दूसरे पर पिचकारी से रंग चलाए
बच्चों और युवाओं ने एक-दूसरे पर पिचकारी से रंग चलाये एवं रंगीन पानी से भरे गुब्बारे फेंके। डोल जतरा में शामिल होने के लिए आए आलम शेख ने कहा कि बंगाल सांस्कृतिक केंद्र है। सभी धर्म यहां सद्भाव के साथ फलते-फूलते हैं। मैं हर साल अपने मित्रों के साथ होली मनाता हूं।
महानगर के बड़ाबाजार में मस्ती में नजर आती युवाओं की टोली। पत्रिका

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.