script

ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आई मां-बेटी

locationकोलकाताPublished: Feb 25, 2019 02:36:27 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

– रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम सोमा चटर्जी (54) है। शनिवार की शाम यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के बारासात जीआरपी संलग्न 12 नम्बर रेलवे गेट के पास घटी।

Kolkata, Kolkata, West Bengal, India

ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आई मां-बेटी

कोलकाता. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम सोमा चटर्जी (54) है। शनिवार की शाम यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के बारासात जीआरपी संलग्न 12 नम्बर रेलवे गेट के पास घटी। घटना में मृतका की 25 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे बारासात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की शाम ट्रेन आते देखकर भी दोनों मां-बेटी ट्रैक पर उतरी और उस पार जाने का प्रायस करने लगी। मृतका की बेटी ने कान में हेडफोन लगाया हुआ था और अपने मां के पीछे चल रही थी। ट्रेन को करीब आते देख उसकी मां घबरा गई और बेटी को खींचने के चक्कर में ट्रैक पर गिर गई। इतने में सामने से आ रही डाउन बनगांव लोकल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेन की टक्कर से महिला और उसकी बेटी छिटककर दूर जा गिरी। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। घटना की खबर पाकर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पीडि़ता को पहले तो अस्पताल में भर्ती कराया, फिर मृतका के शव को पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया। बारासात जीआरपी के थाना प्रभारी विद्यूत सांपुई ने बताया कि पीडि़ता की हालत अभी स्थिर है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचाव पाने के लिए यात्रियों को सजग होने की जरूरत है। पुलिस प्रयासरत है लेकिन कुछ यात्री ऐसे हैं जो अपनी जान का महत्तव नहीं समझते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो