scriptफीस वृद्धि के खिलाफ विश्वभारती में आंदोलन | Movement in Visva-Bharati against fees hike | Patrika News

फीस वृद्धि के खिलाफ विश्वभारती में आंदोलन

locationकोलकाताPublished: May 16, 2019 03:13:11 pm

Submitted by:

Renu Singh

– छात्र-छात्राएं बैठे धरने पर, किया प्रदर्शन
 

kolkata west bengal

फीस वृद्धि के खिलाफ विश्वभारती में आंदोलन

कोलकाता

बोलपुर स्थित विश्वभारती विवि में फीस बढ़ाने के खिलाफ मंगलवार रात को विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि वे १७ तारीख को इस मामले पर कुलपति से मुलाकात करेंगे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। कुलपति अगर नहीं माने तो उनका आंदोलन और तेज होगा। छात्रों ने बताया कि पिछले साल स्नातक का शुल्क 1,000 रुपए व स्नातकोत्तर का शुल्क 1500 रुपये था। अब यह बढ़कर 2 हजार और 3 हजार तक पहुंच जाएगा। विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले सोशल वर्क, एग्रीकल्चर, बीपीएड, बीएड, एमपीएड व एमएड सहित कई कोर्स के शुल्क में 1 हजार से 4 हजार तक और कुछ पाठ्यक्रमों में 6 हजार तक की वृद्धि तय की गई है। विद्यार्थियों का कहना है कि एम.फिल का शुल्क २ हजार से 8 हजार और पीएचडी के लिए प्रवेश शुल्क बढ़कर 10 हजार रुपए हो गया है।
अधिसूचना जारी होने के बाद हुआ हंगामा

विश्वभारती में अधिसूचना जारी होने के बाद ही छात्रों में रोष भर गया। फीस वृद्धि की सूचना के बाद ही छात्र आंदोलन में उतर गए। मंगलवार को छात्र परिसर में एकत्र हुए। बैठक कर उन्होंने रणनीति तय की। छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन ने छात्रों के साथ बिना बातचीत किए शुल्क में वृद्धि की। उनके लिए बढ़ी फीस देना संभव नहीं। प्रबंधन को अपना फैसला वापस लेना होगा। विश्वभारती के जनसंपर्क अधिकारी अनिर्वाण सरकार ने कहा कि केंद्रीय प्रवेश समिति के निर्णय के अनुसार फीस में वृद्धि हुई है। नियमों के बाहर जाकर कोई काम नहीं किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो