scriptवाणिज्यिक कर विभाग की ट्रांसपोर्ट व्यापारी पर कार्रवाई | Commercial tax department's transport operations on merchant | Patrika News

वाणिज्यिक कर विभाग की ट्रांसपोर्ट व्यापारी पर कार्रवाई

locationजयपुरPublished: Nov 04, 2015 12:08:00 pm

Submitted by:

Hem Sharma

वाणिज्यिक कर विभाग की स्पेशल विंग ने मंगलवार को करीब 22 लाख रुपए मूल्य
के कर चोरी के पानमसाले और टायरों को जब्त कर करीब 14 लाख 20 हजार रुपए
जुर्माना वसूला है। उपायुक्त (प्रशासन) हेमन्त कुमार जैन के निर्देश पर
गठित स्पेशल टीम ने सहायक आयुक्त देव कुमार के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान
दिल्ली से बीकानेर आ रहे पानमसाला व टायर भरे एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी से
जुड़े ट्रक की जांच में बिल नहीं होने व इस बारे में ट्रक चालक के संतोषजनक
जवाब नहीं देने पर माल जब्त कर इसका भौतिक सत्यापन कर जुर्माना वसूला।

वाणिज्यिक कर विभाग की स्पेशल विंग ने मंगलवार को करीब 22 लाख रुपए मूल्य के कर चोरी के पानमसाले और टायरों को जब्त कर करीब 14 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला है।

 उपायुक्त (प्रशासन) हेमन्त कुमार जैन के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने सहायक आयुक्त देव कुमार के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान दिल्ली से बीकानेर आ रहे पानमसाला व टायर भरे एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी से जुड़े ट्रक की जांच में बिल नहीं होने व इस बारे में ट्रक चालक के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर माल जब्त कर इसका भौतिक सत्यापन कर जुर्माना वसूला।

35 प्रतिशत कर, 25 प्रतिशत जुर्माना
सूत्रों की मानें तो पानमसाले पर 35 फीसदी तथा तम्बाकू पर करीब 45 फीसदी टैक्स है। वहीं इस सामान के कर चोरी में पकड़े जाने की स्थिति में 25 फीसदी जुर्माना और मूल टैक्स की वसूली की जाती है।

 वहीं दूसरी ओर वाणिज्यिक कर विभाग इन दिनों प्रदेश भर में मालवाहक वाहनों पर विशेष नजर रखे हुए हैं। विभाग को कर चोरी के माल से पिछले दिनों लाखों रुपए का जुर्माना प्राप्त हुआ था।

इसमें कर चोरी का किराणा सामान, टायर, पानमसाला, तम्बाकू, सूखे मेवे और मावा शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो