scriptनालको को विश्व में निम्नतम लागत वाले बॉक्साइट उत्पादक का दर्जा | nalco achieved success | Patrika News

नालको को विश्व में निम्नतम लागत वाले बॉक्साइट उत्पादक का दर्जा

locationकोलकाताPublished: Apr 05, 2019 10:20:37 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

विश्वभर में निम्नतम लागत वाले बॉक्साइट उत्पादक का दर्जा भी हासिल कर लिया

kolkata

नालको को विश्व में निम्नतम लागत वाले बॉक्साइट उत्पादक का दर्जा

कोलकाता/भुवनेश्वर. नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), खान मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ देश के अग्रणी एल्यूमिना और एल्यूमिनियम उत्पादक तथा निर्यातक ने वित्त वर्ष 2018-19 में चतुर्दिग सफलता और भूमण्डलीय मानदण्ड उपलब्ध किए हैं। उत्पादन के मोर्चे पर मुख्य उपलब्धियों के साथ नालको ने विश्वभर में एल्यूमिना के निम्नतम उत्पादक की प्रतिष्ठा उपलब्ध की है। वुड मैकेंजी रिपोर्ट के अनुसार और एक कदम आगे बढक़र, इस कंपनी ने विश्वभर में निम्नतम लागत वाले बॉक्साइट उत्पादक का दर्जा भी हासिल कर लिया है। 100 प्रतिशत से अधिक क्षमता उपयोग के साथ, नालको की पंचपटमाली खान ने 74.14 लाख मीट्रिक टन बॉक्साइट उत्खनन उपलब्ध किया, जो अबतक का उच्चतम परिमाण है। कंपनी के एल्यूमिना परिशोधन के वाष्प-विद्युत संयंत्र ने अब तक का उच्चतम शुद्ध विद्युत सृजन उपलब्ध किया है। नालको के प्रद्रावक संयंत्र ने भी प्रतिटन एल्यूमिनियम उत्पादन पर 13,370 किलोवाट घंटे की विशिष्ट विद्युत ऊर्जा खपत उपलब्ध की, जिसने निवेश लागत में कमी लाने में बड़ी भूमिका निभाई। नालको ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में सुदृढ़ कार्य-निष्पादन किया, जो आरम्भ से अबतक का सर्वोच्च है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो