scriptबंगाल के जूट मिलों में आया सीजन का नया पाट, उद्यमियों ने की पूजा-अर्चना | New crops of Jute reached in Jute Mills, owners offer Puja | Patrika News

बंगाल के जूट मिलों में आया सीजन का नया पाट, उद्यमियों ने की पूजा-अर्चना

locationकोलकाताPublished: Jul 01, 2020 09:56:14 pm

Submitted by:

Prabhat Kumar Gupta

महामारी कोरोना और चक्रवाती अम्फान की तबाही के बीच पश्चिम बंगाल में जूट (पाट) की नई खेती का पहला फसल तैयार हो गया है। राज्य की जूट मिलों में परम्परागत तरीके से पाट के नए फसल की विधिवत पूजा की गई।

बंगाल के जूट मिलों में आया सीजन का नया पाट, उद्यमियों ने की पूजा-अर्चना

बंगाल के जूट मिलों में आया सीजन का नया पाट, उद्यमियों ने की पूजा-अर्चना

कोलकाता.
महामारी कोरोना और चक्रवाती अम्फान की तबाही के बीच पश्चिम बंगाल में जूट (पाट) की नई खेती का पहला फसल तैयार हो गया है। राज्य की जूट मिलों में परम्परागत तरीके से पाट के नए फसल की विधिवत पूजा की गई।
माना जा रहा है कि सीजन के नए जूट की पूजा का मुख्य उद्देश्य पूरे साल भर जूट मिलों में जूट (कच्चा पाट) की सप्लाई अच्छी रहे और जूट का कारोबार फले-फूले। जुलाई से ही जूट का नया सीजन शुरू हो जाता है। राज्य के अधिकांश जूट मिलों में बुधवार को पाट की पूजा की गई। सूत्रों ने बताया कि हर साल हुगली सहित अन्य जिलों में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथयात्रा के दिन सांकेतिक तौर पर पाट को भगवान के समक्ष पेश करने की परम्परा रही है।
इस बार महामारी कोरोना के चलते रथयात्रा का आयोजन नहीं हुआ। फलस्वरूप बुधवार को रथयात्रा की वापसी(उल्टा रथ) के शुभ मुहूर्त पर मिलों में पाट की पूजा की गई। पिछले दो दिनों में हुकुमचंद जूट मिल, श्यामनगर वेवर्ली जूट मिल, नैहट्टी जूट मिल, रिलायंस जूट मिल, चेवियट जूट मिल, कांकीनाड़ा जूट मिल, नफरचंद जूट मिल, हेस्टिंग्स जूट मिल, शक्तिगढ़ जूट पार्क, डेल्टा जूट मिल, एम्पायर जूट मिल, गौरीशंकर जूट मिल और विक्टोरिया जूट मिल में पाट की विधिवत पूजा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो