scriptइस्कॉन मायापुर में दर्शन के नए नियम | New rules of philosophy in ISKCON Mayapur | Patrika News

इस्कॉन मायापुर में दर्शन के नए नियम

locationकोलकाताPublished: Mar 20, 2020 03:17:19 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– अपने भक्तों के लिए कुछ उपायों को किया जा रहा है लागू

इस्कॉन मायापुर में दर्शन के नए नियम

इस्कॉन मायापुर में दर्शन के नए नियम


मायापुर . इस्कॉन मायापुर प्रबंधन की ओर से मंदिर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। हालांकि अब तक मंदिर बंद नहीं किया गया है। लेकिन परिसर में स्थित अतिथि गृहों की बुकिंग रद्द कर दी गई है। सतर्कता के साथ बचाव के सारे उपाय किए जा रहे हैं।
क्या हैं नए नियम

– दर्शन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम 5 बजे से 7.30 बजे तक।
– भक्तों की कतार व्यवस्थित होगी।

– मंदिर के अलावा परिसर में घूमने की मनाही, निर्धारित मार्ग के अलावा, परिसर के अन्य सभी हिस्से तीर्थयात्रियों के बंद।
– सभी को परिसर में प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग करानी होगी। मंदिर में प्रवेश से पहले उन्हें अनिवार्य सेनेटाइजर से हाथ स्वच्छ करना होगा।
– मंदिर में विभिन्न जगह बैरीकेड बनाए गए हैं।

– 15 अप्रैल तक अतिथि कमरों के लिए नई बुकिंग बन्द कर दिया है। 21 मार्च के बाद की सभी बुकिंग रद्द।
– केवल पैक्ड प्रसाद उपलब्ध कराये जाएंगे।
– मंदिर के हॉल की दीवारों और फर्श को दिन में दो बार कीटनाशक, जीवनाशक से धोया जाएगा।

अपनाए जा रहे सुरक्षा के उपाय

सरकार के साथ समन्वय कर रहे हैं। सभी सरकारी प्रतिबंधों और आदेशों का गम्भीरता पूर्वक पालन कर रहे हैं। नए नियम लागू कर दिए गए हैं।
सुब्रतो दास, मीडिया प्रभारी -इस्कॉन मायापुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो