scriptRAINING WLL BE IN KOLKATA: महानगर में अगले 2 दिन मेघ रहेंगे मेहरबान | NEXT 2 DAYS RAINING WILL CONTINUE IN KOLKATA | Patrika News

RAINING WLL BE IN KOLKATA: महानगर में अगले 2 दिन मेघ रहेंगे मेहरबान

locationकोलकाताPublished: Aug 24, 2019 10:27:51 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

गरज के साथ पड़ेंगे छींटे—बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव

RAINING WLL BE IN KOLKATA: महानगर में अगले 2 दिन मेघ रहेंगे मेहरबान

RAINING WLL BE IN KOLKATA: महानगर में अगले 2 दिन मेघ रहेंगे मेहरबान

कोलकाता. कोलकाता सहित दक्षिण-उत्तर बंगाल में अगले 2 दिन तेज से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ बौंछारें भी पड़ेगी। अलीपुर मौसम विभाग के डायरेक्टर जीके दास ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। इस बीच शनिवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली सहित प्रदेश के अन्य स्थानों में रूक-रूक कर बरसात हुई। पिछले कई दिनों से हो रही छितराई बारिश से महानगर में तापमान गिरा। शनिवार को कोलकाता का तापमान 33.01 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी जिलों में भारी बारिश, उत्तर बंगाल के जिलों में अगले गरज के साथ बारिश की संभावना है। उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर के पश्चिमी जिले में पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, झाडग़्राम और तटीय जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अगले 48 घंटों में पहाड़ी जिलों में भी बारिश होगी। दीघा से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक बने निम्न दबाव के असर से ऐसा हो रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले घंटों में, चक्रवात कमजोर होगा। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो