scriptएनआईटी बना क्वांटम कंप्यूटिंग पर स्पेशल सेशन वाला पहला प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज | nit jis group college became 2nd college in eastern india | Patrika News
कोलकाता

एनआईटी बना क्वांटम कंप्यूटिंग पर स्पेशल सेशन वाला पहला प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज

जेआईएस ग्रुप का प्रमुख कॉलेज—अगरपाड़ा में 23 और 24 नवंबर को हुआ था संचार सर्किट-प्रणाली में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का दूसरा संस्करण

कोलकाताNov 28, 2018 / 10:10 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

एनआईटी बना क्वांटम कंप्यूटिंग पर स्पेशल सेशन वाला पहला प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज

कोलकाता. संचार सर्किट-प्रणाली में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दूसरे संस्करण में कम्प्यूटेशनल एडवांसमेंट पर स्पेशल सेशन आयोजित करने वाला जेआईएस ग्रुप का प्रमुख कॉलेज नारुला इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) पूर्वी भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग पर स्पेशल सेशन आयोजित करने वाला पहला प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज बन गया है। अगरपाड़ा में 23 और 24 नवंबर को यह आयोजन हुआ था। जेआईएस ग्रुप के डायरेक्टर सिमरप्रीत सिंह ने बताया कि इस सम्मलेन का मकसद राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं, औद्योगिक विशेषज्ञों और शिक्षाविदों को पत्र प्रस्तुत करने, ऊर्जा प्रणालियों, कंप्यूटिंग, संचार, पर्यावरण अनुकूल कंप्यूटिंग मॉडलिंग में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों में वर्तमान शोध और विकास पर चर्चा के लिए एक मंच पर साथ लाने का था। इस तरह का मंच कम्प्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल आदि से संबंधित प्रौद्योगिकियों और पैटर्न के विभिन्न पहलुओं पर अनुभव और बातचीत साझा करने के लिए आदर्श है। एप्लाइड साइंस एंड इंजीनियरिंग के प्रमुख क्षेत्र के तहत bसम्मेलन में 86 योगदान पत्र प्राप्त हुए। दुनिया के विभिन्न कोनों से 100 से अधिक सम्मानित समीक्षकों की समीक्षा के बाद, स्प्रिंगर व्याख्यान नोट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रकाशन के लिए ४२ योगदान पत्र स्वीकार किए गए। कौशिक महारत्न, मैत्रेय रे कांजीलाल, सुकुमार चंद्र कोनार, सुमित नंदी और कुणाल दास की ओर से इसे संपादित किया गया, जो स्प्रिंगर पोस्ट कॉन्फ्रेंस प्रकाशन पर उपलब्ध होंगे। इस सम्मेलन में 63 व्याख्यान हुए, जिसमें अमेरिका के विल्केस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विजय अरोड़ा, आईईईई ईडीए विशिष्ट व्याख्यान शामिल है। मुख्य भाषण आईएसआई कोलकाता के प्रोफेसर भार्गव बी भट्टाचार्य, एलआई-वेई केओ, नेशनल चियाओ तुंग विश्वविद्यालय, ताइवान और क्वांटम कंप्यूटिंग पर विशेष सत्र में व्याख्यान की श्रृंखला पूर्वी भारत के किसी भी निजी इंजीनियरिंग में पहली बार हुई।
—-ये रहे मुख्य वक्ता
एनआईटी अगरपाड़ा के प्रिसिंपल प्रोफेसर डॉ. मैत्रेय रे कांजीलाल ने कहा कि क्यूसी सत्र में डॉ. शेषाशयी रघुनाथन, सलाहकार आरएंड डी अभियंता/ आईबीएम क्यू राजदूत, विकास प्रयोगशाला, आईबीएम सिस्टम, प्रो. इंद्रनील सेनगुप्ता, आईआईटी खडग़पुर, प्रोफेसर सुस्मिता सुर-कोले, भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता सहित दुनिया के विभिन्न कोने से प्रतिष्ठित अध्यक्ष आमंत्रित रहे। अन्य मुख्य वक्ताओं में आईआईईएसटी शिबपुर के पूर्व डायरेक्टर और वर्तमान में आईआईटी खडग़पुर के प्रोफेसर अजय कुमार, आईआईटी खडग़पुर की प्रो. इंद्रानिल सेनगुप्ता, एडम्स यूनिवर्सिटी की डॉ. मौमिता मुखर्जी सहित कोलकाता विश्वविद्यालय के प्रो. सनातन चट्टोपाध्याय आदि शामिल थे।

Home / Kolkata / एनआईटी बना क्वांटम कंप्यूटिंग पर स्पेशल सेशन वाला पहला प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो