कोलकाता

देश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘न्यू इंडिया 2022’ के नाम से एजेंडा तैयार नीति आयोग

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने जानकारी दी।

कोलकाताMay 17, 2018 / 10:07 pm

Ashutosh Kumar Singh

– विचार- विमर्श के लिए अगले महीने बुलाई जाएगी मुख्यमंत्रियों की बैठक
कोलकाता

नीति आयोग देश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘न्यू इंडिया 2022’ के नाम से एजेंडा तैयार कर रहा है। यह एजेन्डा जून तक तैयार कर लिया जाएगा। फिर सभी मुख्यमंत्रियों को सौंप दिया जाएगा। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वे यहां इंडियन चैंबर आफ कामर्स की ओर से आयोजित परिचर्चा सत्र को संबोधित कर रहे थे। कान्त ने कहा कि इस मामले पर विचार विमर्श के लिए अगले महीने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी तारीख तय नहीं की गई है। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार विशेष योजना और नीति पर काम कर रहा है। बताया कि रणनीति दस्तावेज निर्यात और एमएसएमई वृद्धि नीतियों पर केंद्रित होगा। कान्त ने कहा कि देश में 80 प्रतिशत रोजगार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) द्वारा सृजित किए जाते हैं। देश की तेज वृद्धि के लिए एमएसएमई और निर्यात को तेजी से बढ़ाना जरूरी है। भारत की वृद्धि के लिए आयोग के दृष्टिकोण को साझा करते हुए कान्त ने कहा कि पंचवर्षीय योजना के स्थान पर हम 15 साल का दृष्टि दस्तावेज, विकास एजेंडा 2022 तथा तीन साल की कार्रवाई योजना ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार परिदृश्य में सुधार के लिए लोगों को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी को अपनाना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रौद्योगिकी के आगे बढऩे से रोजगार नुकसान की संभावना नहीं है।
———————————————————————————————–

मालदह में भाजपा-तृणमूल के समर्थकों में भिड़ंत

– भाजपा के पंचायत प्रत्याशी सहित पार्टी के चार समर्थक घायल
कोलकाता.

मालदह जिले के इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के नरहाटा ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार की रात कथित तृणमूल समर्थकों की ओर से किए गए हमले में भाजपा के पंचायत प्रत्याशी सहित पार्टी के चार सदस्य घायल हुए हैं। धारदार हथियार से किए हमले में बुरी तरह से घायल चारों को इलाज के लिए मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान हरिविलास चौधरी, भीष्म चौधरी, विधान चौधरी और नईम मंडल के रूप में हुई है। घटना के संबंध में कृष्ण चौधरी, प्रदीप चौधरी, नजरुल इस्लाम सहित पांच तृणमूल समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार को मतदान के दिन से ही भाजपा प्रत्याशी हरिविलास और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच तनातानी चल रही थी। बुधवार की रात दोनों दल में भिड़ंत हो गई। घटना को लेकर इलाके में तनाव है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है। समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

Home / Kolkata / देश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘न्यू इंडिया 2022’ के नाम से एजेंडा तैयार नीति आयोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.