scriptटीचर्सरूम में एसी नहीं, फर्श पर बैठकर प्रोफेसरों ने किया विरोध प्रदर्शन | No AC in teachers room, professors protest on the floor | Patrika News

टीचर्सरूम में एसी नहीं, फर्श पर बैठकर प्रोफेसरों ने किया विरोध प्रदर्शन

locationकोलकाताPublished: Aug 16, 2019 02:07:44 pm

Submitted by:

Renu Singh

west bengal news – बारासात कॉलेज की घटना

kolkata west bengal

टीचर्सरूम में एसी नहीं, फर्श पर बैठकर प्रोफेसरों ने किया विरोध प्रदर्शन

टीचर्सरूम में एसी नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने बुधवार को बारासात कॉलेज में फर्श पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करने वाले प्रोफेसर प्रिंसिपल के कमरे से कुर्सी टेबल हटाकर फर्श पर बैठ गए थे। प्रदर्शनकारी प्रोफेसरों का कहना है कि यह सरकारी कॉलेज है। इसके साथ ही वहां छात्रों की संख्या कम नहीं है। लेकिन बारासात कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। यहां तक कि कक्षा में पंखों की कमी है। कॉलेज के टीचर्सरूम की एसी लंबे समय से खराब है। कक्षा लेने के बाद शिक्षक के पास आराम करने का कोई रास्ता नहीं है। बारासात कॉलेज के प्रोफेसरों का कहना है कि कॉलेज के प्रिंसिपल और यहां तक कि गैर-शिक्षण कर्मचारियों के घर में भी एसी है, पर टीचर्सरूम में एसी नहीं है। प्रिंसिपल को बार-बार कहने के बावजूद टीचर्सरूम में एसी लगाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। प्रोफेसरों ने धमकी दी है कि जब तक एसी नहीं लगेगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो