न्यायाधीश राजशेखर मंथा ने बुधवार को कहा कि एक बार अपराध का आरोप लगने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जानी चाहिए। आरोपी कितना भी बड़ा क्यों न हो, जांच अनिवार्य है। रिपोर्ट निचली अदालत को दें: इसके साथ ही अदालत ने वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोपी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
हाईकोर्ट ने अलीपुरद्वार पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जलपाईगुड़ी मंडल के परियोजना निदेशक संजीव शर्मा, प्रबंधक शैलेंद्र शंभू, अधिग्रहण के प्रभारी व राज्य सरकार के अतिरिक्त भूमि अधिकारी दावा तेशरिंग दुपका और अन्य के खिलाफ दो माह के भीतर प्रारंभिक जांच कर उसकी रिपोर्ट निचली अदालत में पेश करने का आदेश दिया।
ये है मामला
राजमार्ग के लिए अधिगृहीत भूमि की स्वामिनी सबिता राय ने अपनी अधिगृहीत भूमि की मुआवजा राशि अन्य खाते में जमा होने के मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।
राजमार्ग के लिए अधिगृहीत भूमि की स्वामिनी सबिता राय ने अपनी अधिगृहीत भूमि की मुआवजा राशि अन्य खाते में जमा होने के मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।
हालांकि राज्य सरकार ने वादी के खाते में राशि डाल दी है। वादी के वकील अरिंदम दास ने कहा कि राज्य उनके मुवक्किल के खाते में गलती पकड़ाने के बाद पैसे डाल चुका है। लेकिन यह महज गलती है या गहरी साजिश। इसकी जांच होनी चाहिए।