scriptपासपोर्ट बनाने के लिए अब दस्तावेज ढोने की जरूरत नहीं, डिजीटल लॉकर से काम होगा आसा – विभूति भूषण | No need to carry documents to make passport now, digital locker will w | Patrika News

पासपोर्ट बनाने के लिए अब दस्तावेज ढोने की जरूरत नहीं, डिजीटल लॉकर से काम होगा आसा – विभूति भूषण

locationकोलकाताPublished: Feb 23, 2021 05:37:20 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

फरवरी से डिजिटल लॉकर के जरिए पासपोर्ट आवेदकों के दस्तावेज लिए जा रहे है

पासपोर्ट बनाने के लिए अब दस्तावेज ढोने की जरूरत नहीं, डिजीटल लॉकर से काम होगा आसा - विभूति भूषण

पासपोर्ट बनाने के लिए अब दस्तावेज ढोने की जरूरत नहीं, डिजीटल लॉकर से काम होगा आसा – विभूति भूषण


कोलकाता
पासपोर्ट के दौरान लगने वाले वैध दस्तावेज अब ढोकर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए डिजिटल लॉकर की मदद से ही दस्तावेज की वैधता जांच ली जाएगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विभूति भूषण कुमार ने गुरुवार को बताया कि फरवरी से डिजिटल लॉकर के जरिए पासपोर्ट आवेदकों के दस्तावेज लिए जा रहे है बर्शते इसके लिए आवेदकों को अनुमति देनी होगी। विभूति भूषण ने बताया कि यह देखना होगा कि राज्य में उक्त आवश्यक दस्तावेज को इलेक्ट्रोनिक बनाया है या नहीं। पेन इंडिया के तहत दस्तावेजों को डिजिटल लॉकर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि फरवर महीने से इसे लागू कर दिया गया है। लोगों को जैसे – जैसे जानकारी मिल रही है वैसे वैसे इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल 7 प्रतिशत लोगों ने इसका इस्तेमाल किया है। इससे दूर दराज से आने वालों के लिए सुविधाजनक है कि दस्तावेज के खोने का डर नहीं रहेगा।
कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यकता
– आधार कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– वोटर कार्ड
– पेन वेरिफिकेशन रेकार्ड
– आर्म्स लाइसेंस
– बर्थ सर्टिफिकेट
– कास्ट सर्टिफिकेट
– राशन कार्ड
– पेंशन सर्टिफिकेट
– इंश्योरें सर्टिफिकेट
– दसवीं का पास सर्टिफिकेट
– इलेक्ट्रिक व फोन का बिल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो