scriptआतंक फैलाने के लिए भेजे जा रहे हैं मोमो के मैसेज : सीआईडी | No need to fear the Momo message: West Bengal CID | Patrika News

आतंक फैलाने के लिए भेजे जा रहे हैं मोमो के मैसेज : सीआईडी

locationकोलकाताPublished: Aug 28, 2018 09:49:56 pm

मोमो मैसेज से डरने की जरूरत नहीं है। अगर इस तरह का मैसेज आए तो पुलिस में शिकायत कराएं।

kolkata West bengal

आतंक फैलाने के लिए भेजे जा रहे हैं मोमो के मैसेज : सीआईडी

-डरने की जरूरत नहीं, मैसेज आए तो पुलिस से करें शिकायत
-बोले डीआईजी सीआईडी निशात परवेज

कोलकाता

जानलेवा ऑनलाइन गेम ‘मोमो’ को लेकर राज्य में मचे आतंक से भयभीत नहीं होने की अपील करते हुए डीआईजी सीआईडी निशात परवेज ने मंगलवार को कहा कि आतंक फैलाने के उ²्ेश्य से मोमो के मैसेज भेजे जा रहे हैं। अब तक की जांच में मोमो के असिलयत का कोई सबूत नहीं मिला है। अज्ञात नम्बर से इस तरह का मैसेज किसी के मोबाइल पर भेजा जा सकता है। उन्होंने अपने मोबाइल पर इस तरह के मोमो का एक मैसेज भी पत्रकारों को दिखाया। डीआईजी सीआईडी ने कहा कि मोमो मैसेज से डरने की जरूरत नहीं है। अगर इस तरह का मैसेज आए तो पुलिस में शिकायत कराएं। इन दिनों उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरे राज्य में मोमो को लेकर आतंक फैला हुआ है। इस जानलेवा गेम से दो जने की मौत होने की खबर फैली हुई है। विभिन्न जगहों पर स्कूलों में इस गेम के प्रति बच्चों को जगरुक किया जा रहा है। इधर मंगलवार को हुगली जिले के चंदननगर इलाके में घर से एक युवक का फंदे से लटका शव मिलने से मोमो का आंतक और फैल गया। जीनेमारडांगा इलाका निवासी शुभभद्र नामक युवक मछली बेचता था। समय मिलने पर मोबाइल पर गेम खेलता था। सोमवार शाम किसी बात को लेकर मां के साथ उसका झगड़ा हुआ था। मंगलवार सुबह घर में फंदे से लटके हालत में उसका शव मिला। इसके बाद इलाके में अफवाह फैल गई कि शुभभद्र मोमो गेम का शिकार हुआ है। निशात परवेज ने कहा कि इस तरह के गेम किसी को नहीं खेलना चाहिए। अपने बच्चों को इस तरह के गेम के बारे में जागरूक करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में ब्लू व्हेल ऑनलाइन गेम को लेकर इसी तरह का अंतका फैला था। फिलहाल ब्लू ह्वेल का आंतक शांत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो