scriptमोदी के जन्मदिवस पर बांटे कपड़े के थैले | no use plastic use only cotton bag | Patrika News

मोदी के जन्मदिवस पर बांटे कपड़े के थैले

locationकोलकाताPublished: Sep 17, 2019 09:32:21 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

मोदी के जन्मदिवस पर बांटे कपड़े के थैले

मोदी के जन्मदिवस पर बांटे कपड़े के थैले

मोदी के जन्मदिवस पर बांटे कपड़े के थैले

मोदी के जन्मदिवस पर बांटे कपड़े के थैले

– भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया ‘नो सिंगल यूज प्लास्टिक बैग’ का संदेश

हावड़ा .

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिवस पर नो प्लास्टिक बैग के संदेश के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को कपड़े के थैले वितरित किए। मोदी का जन्मदिवस समारोह हावड़ा नगर निगम के वार्ड 13 की भाजपा निवर्तमान पार्षद गीता राय और भाजपा के प्रदेश नेता उमेश राय की उपस्थिति में धूमधाम से मंगलवार को मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में भाजयुमो तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करते एकल उपयोगी प्लास्टिक थैले का बहिष्कार करते भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री जैन दिगंबर मंदिर के पास डबसन रोड में मंगलवार को शिविर लगाकर राहगीरों के सिंगल यूज प्लास्टिक थैले से सामान निकालकर उन्हें कपड़े के थैले देते हुए सलाह दी कि सिंगल यूज प्लास्टिक के कैरी बैग का इस्तेमाल न करे। उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर थी। थैले के साथ-साथ राहगीरों को लड्डू भी खिलाए गए। नो सिंगल यूज प्लास्टिक बैग का उल्लेख करती पंक्ति के बाद मोदी के जन्मदिन पर विशेष उपहार, उमेश राय लिखा हुआ है। इस अवसर पर भाजपा नेता तारक नाथ साव, सुरेन्द्र जैन, इशरत जहां, विनोद जायसवाल, रवि साव, प्रमोद दुबे, रोहित सिंह, पंकज राय, समर जीत राय, उमा प्रसाद, मुकेश राय, बबीता जैन सेठी के साथ की महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो