कोलकाता

जमीन बेच कर डीएलएड करने पर भी नहीं मिली नौकरी, दी जान

कूचबिहार के मेखलीगंज का मामला

कोलकाताFeb 15, 2019 / 03:19 pm

Vanita Jharkhandi

जमीन बेच कर डीएलएड करने पर भी नहीं मिली नौकरी, दी जान

कूचबिहार . कूचबिहार के मेखलीगंज के भाटबाड़ी गांव में रहने वाले एक युवक ने गुरुवार की सुबह जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह नौकरी न मिलने के कारण परेशान था। मृतक का नाम मकछेदुल हक (29) है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह में उसके जहर खाने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहां पर उसकी हालत बिगड़ गई। जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार जमीन बेच कर डीएलएड की डिग्री लेने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली थी। जिससे वह उदास था। इसके बाद से ही उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इसी हालत में उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

 

तेंदुए की खाल के साथ एक गिरफ्तार

– स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख ग्राहक बनकर पहुंचे थे खाल खरीदने
मालबाजार . उत्तर बंगाल के मालबाजार स्थित उदलाबाड़ी से स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख संजय दत्त ने एक व्यक्ति को तेंदुए के चमड़़े के साथ गिरफ्तार किया। उसका नाम आशीष छेत्री है, वह दार्जिलिंग का रहने वाला है। वह कई दिनों से तेंदुए की खाल बेचने की कोशिश में था। जिसकी जानकारी स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख संजय दत्त को लगी। उन्होंने ग्राहक बनकर आशीष से सम्पर्क साधा। तीन लाख रुपए में खाल खरीदने का सौदा किया गया। गुरुवार की सुबह आशीष को एक ढाबे में बुलाया था। वहां पहले से ही वन विभाग के अधिकारी सादी पोशाक में तैनात थे। आशीष ने जैसे ही संजय दत्त को तेंदुए की खाल दी वैसे ही उसे रंगेहाथों पकड़ लिया गया। वन विभाग के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।

 

 

Home / Kolkata / जमीन बेच कर डीएलएड करने पर भी नहीं मिली नौकरी, दी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.