scriptBig step : यूपी की तर्ज पर अब इस राज्य में एनकाउंटर | Now on the pattern of UP, the encounter in this state | Patrika News

Big step : यूपी की तर्ज पर अब इस राज्य में एनकाउंटर

locationकोलकाताPublished: Jul 12, 2019 10:41:18 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

आखिरकार UP की तर्ज में अब इस राज्य में भी Police encounter का मामला सामने आया है। पुलिस ने एनकाउंटर कर एक बड़े अपराधी को मार गिराया है

kolkata

Big step : यूपी की तर्ज पर अब इस राज्य में एनकाउंटर

भाटपाड़ा. आखिरकार यूपी की तर्ज में अब इस राज्य में भी पुलिस एनकाउंटर का मामला सामने आया है। जब भाजपा नेता सायंतन बसु ने कहा था कि उनकी सरकार आने पर यूपी की तर्ज में राज्य में अपराधियों को पुलिस एनकाउंटर में मारा जाएगा तब काफी बवाल मचा था, खासकर सत्तारूढ़ पार्टी ने इसका विरोध किया था, अब उसी पार्टी के शासन में पुलिस ने एनकाउंटर कर एक बड़े अपराधी को मार गिराया है, जी हां, उत्तर २४ परगना जिले के भाटपाड़ा थाना इलाके के सुन्दियापाड़ा में शुक्रवार दोपहर पुलिस के साथ मुठभेड़ में प्रभु साव नामक कुख्यात अपराधी मारा गया, जबकि बापी नामक अन्य अपराधी भागने में सफल हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना से एक बार फिर भाटपाड़ा के लोगों में आतंक फैल गया है। लोकसभा चुनाव के बाद से कई दिनों तक इलाके में राजनीतिक हिंसा का दौर चला था। बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने बताया कि कांटापुकुर से कुछ अपराधी कांटाडागा इलाके में जाकर बमबाजी कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख बमबाजी करते हुए अपराधी भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया। पुलिस को देखकर प्रभु साव बम फेंकने लगा। पहले वह संजीव बंद्योपाध्याय नामक व्यक्ति की छत पर चढ़ गया। वहां से भागते हुए एस्बेस्टस की छत पर चढ़ कर भागने लगा। पुलिस ने उसको लक्ष्य कर फायरिंग की। गोली लगते ही वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे घेर लिया। उसके पास से सात एमएम की पिस्टल मिली। पुलिस उसे बीएन बोस अस्पताल में ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि दो तीन दिन पहले प्रभु साव को इलाके में हथियार लहराते हुए देखा गया था। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस को लक्ष्य कर बम फेंके तथा गोली चलाई। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रभु साव पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले लम्बित हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो