scriptअब सुप्रीम कोर्ट की नई पीठ में सारधा मामले की होगी सुनवाई | Now Sarabha case will be heard in the new bench of Supreme Court | Patrika News

अब सुप्रीम कोर्ट की नई पीठ में सारधा मामले की होगी सुनवाई

locationकोलकाताPublished: Feb 20, 2019 10:36:58 pm

जज नागेश्वर राव ने बुधवार को इस मामले से खुद को अलग कर लिया

Kolkata West Bengal

अब सुप्रीम कोर्ट की नई पीठ में सारधा मामले की होगी सुनवाई

नई दिल्ली/कोलकाता

सारधा चिटफंड से संबंधित सीबीआई के अवमानना मामले पर सप्रीम कोर्ट की नई पीठ में सुनवाई होगी। पीठ के दूसरे जज नागेश्वर राव ने बुधवार को इस मामले से खुद को अलग कर लिया। उन्होंने कहा कि सारधा से संबंधित मामले की इससे पहले उन्होंने पैरवी की है। इसलिए इस मामले से वे हट रहे हैं। इसके बाद प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने नई पीठ के गठन की बात कही। अब 27 फरवरी को अगली सुनवाई होगी। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मलय डे, पुलिस महानिदेशक वीरेन्द्र तथा कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की ओर से जो हलफनामा शीर्ष में दायर कराया गया था उस पर प्रधान न्यायाधीश की नेतृत्ववाली खंडपीठ पर सुनवाई आरंभ हुई थी। सीबीआई की ओर से मुकदमे की पैरवी करते हुए एटर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक अधिकारियों ने जो हलफनामा दायर किया है, उसका जवाब सीबीआई देना चाहती है। पश्चिम बंगाल सरकार के अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सीबीआई 18 फरवरी को हलफनामा दायर कर चुकी है। वह फिर से हलफनामा दायर नहीं कर सकती। इसी दौरान पीठ के एक जज नागेश्वर राव ने मामले से खुद को अलग करने की बात कही। सीबीआई के अधिकारी कोलकाता के तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के बंगले पर जब छापा मारने गये थे, तब उक्त अधिकारियों के साथ बदसलूकी की गई थी। सीबीआई का आरोप है कि सारधा मामले में पुलिस बाधा दे रही है। जबकि जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही चल रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो