Politics: बंगाल भाजपा की कश्ती अब ये नेता करेंगे पार
सांसद, विधायक और नेताओं के पार्टी छोडऩे के बीच Bjp ने West Bengal में अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की कमान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी है। सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व ने शाह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया है,
कोलकाता
Published: May 30, 2022 07:21:02 pm
इनके नेतृत्व में एक टीम का गठन
कोलकाता. सांसद, विधायक और नेताओं के पार्टी छोडऩे के बीच भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की कमान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी है। सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व ने शाह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया है, जिसमें केन्द्र के छह कद्दावर मंत्री शामिल किए गए हैं। टीम में प्रदेश का कोई नेता शामिल नहीं है।
जानकार सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय नेतृत्व ने बंगाल को पांच जोन में बांटकर उक्त टीम को पार्टी नेताओं को एकता की डोर में बांधने और बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है । उक्त टीम जून के पहले सप्ताह से अपना काम शुरू कर देगी। पहले यह टीम राज्य में पार्टी की सांगठनिक स्थिति का आंकलन करेगी ।
--
केन्द्र के हाथ में बंगाल की कमान
भाजपा के सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांठनिक महासचिव बीएल संतोष ने राज्य के नेताओं से घोर निराश हो कर बंगाल की कमान शाह के हाथ में सौपने का फैसला किया। नड्डा और संतोष ने प्रदेश नेतृत्व की ओर से हाल ही में भेजी गई पार्टी के संगठन से संबंधित रिपोर्ट को वास्तविकता से परे करार दिया। दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने नड्डा को भेजी रिपोर्ट में सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी की शिकायत की है। यही वजह है कि नड्डा ने केन्द्रीय मंत्रियों की टीम को प्रदेश भाजपा की सांगठनिक स्थिति के बारे में रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा है।
---
टीम में स्मृति ईरानी भी
सूत्रों ने बताया कि अमित शाह के नेतृत्व वाली मंत्रियों की टीम में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और एसपी सिंह बघेल भी शामिल हैं। स्मृति ईरानी का बंगाल से पुराना संबंध रहा है, जबकि बघेल और प्रधान को संगठन के माहिर माने जाते हैं।
--
नड्डा बांटेंगे मंत्रियों की टीम को कामकाज
पार्टी सूत्रों ने बताया कि जेपी नड्डा आगामी सात और आठ जून को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान वे उक्त टीम के मंत्रियों में जिम्मेवारियों का बंटवारा करेंगे। उसके बाद टीम अपना काम शुरू करेगी।

Politics: बंगाल भाजपा की कश्ती अब ये नेता करेंगे पार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
