कोलकाता

अब तुम्हारा क्या होगा दीदी?–मोदी

कहा, बंगाल की जनता के साथ किया विश्वासघात, अब जनता देगी जवाब—- श्रीरामपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवजीत सरकार के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने ममता पर एक के बाद एक कटाक्ष किए

कोलकाताApr 29, 2019 / 06:43 pm

Shishir Sharan Rahi

अब तुम्हारा क्या होगा दीदी?–मोदी

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच चुनावी जंग तेज होती जा रही है। दोनों एक-दूसरे पर सियासी बाण चलाने से बाज नहीं आ रहे। श्रीरामपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवजीत सरकार के पक्ष में सोमवार को आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने ममता पर एक के बाद एक कटाक्ष किए। भाषण के दौरान उत्साहित जनता ने जब …..मोदी-मोदी के नारे लगाए तो इससे गदगद मोदी ने चुटीले अंदाज में कहा—-दीदी अब क्या होगा तुम्हारा? उन्होंने कहा कि कभी मां-माटी-मानुष का नारा लगाने वाली दीदी ने अब माटी से ही किनारा कर लिया। पश्चिम बंगाल के प्राचीन गौरव को वापस लाने का वादा करते हुए पीएम ने कहा कि लोकतंत्र ने ममता बनर्जी को सीएम पद दिया, पर उन्होंने बंगाल की अवाम को धोखा दिया, विश्वासघात किया। ममता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब हम सुरक्षा की बात करते हैं, शहीदों के सम्मान और राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो दीदी और सारे महामिलावटी भडक़ जाते हैं। आज जो भी खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बता रहा उसका एकमात्र एजेंडा है मोदी को हटाना। ऐसे लोगों के पास देश के विकास के लिए कोई योजनाएं नहीं और न ही वे गरीब-दलितों के लिए कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प ले चुके हैं जबकि उधर महामिलावटी कह रहे हैं मोदी हटाओ। पहले सिर्फ मोदी को गालियां दी जाती थी, अब ईवीएम को भी दी जा रही। पहले पंचायत चुनाव और अब लोकसभा चुनाव में हिंसा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं, जो अफसोसजनक-शर्मनाक है। मोदी ने कहा कि आज विपक्ष का सारा ध्यान मोदी को गालियां देने पर ही केन्द्रित है और अगर आप इन्हें निकाल देंगे तो कुछ भी नहीं बचेगा। विपक्ष के महागठबंधन को महामिलावट करार देते हुए कटाक्ष कर कहा कि ये लोग किसी के नहीं हैं। इन लोगों को जहां अपना वोट बैंक नहीं दिखता, ये उस इलाके को गरीब-पिछड़ा बनाकर रखते हैं, वहां के लोगों को पूछते तक नहीं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.