scriptविद्यार्थियों की संख्या शून्य, हावड़ा के चार स्कूल बंद | Number of students zero, four schools of Howrah closed | Patrika News

विद्यार्थियों की संख्या शून्य, हावड़ा के चार स्कूल बंद

locationकोलकाताPublished: Jan 17, 2020 11:11:11 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

विद्यार्थियों की संख्या शून्य, हावड़ा के चार स्कूल बंद

विद्यार्थियों की संख्या शून्य, हावड़ा के चार स्कूल बंद

विद्यार्थियों की संख्या शून्य, हावड़ा के चार स्कूल बंद

विद्यार्थियों की संख्या शून्य, हावड़ा के चार स्कूल बंद

– अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी

हावड़ा
हावड़ा शहर के चार स्कूल छात्रों की संख्या शून्य होने के कारण बंद कर दिए गए हैं। जिले में और भी एेसे २९ स्कूलों को चिह्नित किया गया है, जिनमें छात्रों की संख्या शून्य है। इनमें बांग्ला माध्यम के ९ स्कूल शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की कम संख्या से निपटने के लिए स्कूलों में पढ़ाई के माध्यम बांग्ला के साथ साथ अंगे्रजी की पढ़ाई चालू करने की की तैयारी की है।
हावड़ा जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आर्य बालिका विद्यालय, शिवपुर शिक्षालय, सलकिया रत्नाकर हिन्दी जूनियर हाई स्कूल और शिवपुर हिन्दी बालिका विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या शून्य हो गई थी। इसलिए इन्हें बंद कर दिया गया। आर्य बालिका को तारा सुन्दरी बालिका विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। बाकी के तीन स्कूलों के शिक्षकों को डोमजूर सातली हाई स्कूल, बोटेनिकल गार्डन जूनियर हिन्दी हाई स्कूल और विनोदिनी हिन्दी हाई स्कूल में भेज दिय गया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि आठवीं तक के स्कूलों में इस तरह की समस्या ज्यादा आ रही है। अभिभावक एेसे स्कूलों को प्राथमिकता देते हैं जहां 10 वीं व 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं।
हावड़ा जिले में 634 सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो