scriptkolkata-पड़ोसियों की धमकी से नर्स को छोडऩा पड़ा घर | Nurse had to leave home due to threats from neighbors | Patrika News

kolkata-पड़ोसियों की धमकी से नर्स को छोडऩा पड़ा घर

locationकोलकाताPublished: Apr 03, 2020 10:47:21 pm

Submitted by:

Krishna Das Parth

सरकारी अस्पताल में काम करती थी महिला-दक्षिण कोलकाता के जादवपुर की घटना -स्थानीय लोगों का आरोप यह है कि नर्स से फैल सकता है कोरोना का संक्रमण

kolkata-पड़ोसियों की धमकी से नर्स को छोडऩा पड़ा घर

kolkata-पड़ोसियों की धमकी से नर्स को छोडऩा पड़ा घर

कोलकाता . महानगर में फिर एक बार डॉक्टरों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। दक्षिण कोलकाता के यादवपुर इलाके में पड़ोसियों की धमकी के बाद सरकारी अस्पताल में काम करने वाली नर्स को घर छोडऩा पड़ा। एक तरफ राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ संदिग्धों की संख्या भी बढ़ी है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली यह नर्स अपने परिवार के संग जादवपुर के 8बी स्टैंड बस स्टैंड इलाके में स्थित एक मकान में रहती थी। जबसे कोरोना का संक्रमण हुआ है तब से ही उसके पड़ोसी उसे परेशान कर रहे थे। उस पर दबाव डाला जा रहा था कि वह इमारत छोड़ कर चली जाए। अगर कोई भी संक्रमण फैलता है तो उसे उसकी जिम्मेदारी नर्स की ही होगी। मालूम कि उस मकान का मालिक यहां नहीं रहता। उनका पूरा परिवार विदेश में रहता है। एकमात्र मकान में मालिक का भतीजा रहता है। नर्स का आरोप है कि भतीजे और पड़ोसी लगातार उस पर घर से नहीं निकलने का दबाव बना रहे थे। उनका बार-बार कहना है कि अगर संक्रमण होगा तो नर्स को ही जिम्मेदारी लेनी होगी। ऐसे में आपको इस मकान से निकल जाना बेहतर है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लाख सतर्कता के बावजूद भी लोग इस तरह के बर्ताव करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। नर्स का कहना है कि मैंने उन्हें बार-बार समझाने की कोशिश की कि मैं एक शिशु अस्पताल में काम करती हूं। वहां कोरोना का कोई इलाज नहीं होता है। वो लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। स्थानीय निवासी और मकान मालिक के भतीजे ने कहा कि आप हमें कागज पर लिखकर दीजिए और कानूनी रूप से यह कहें कि आपसे कोई भी संक्रमण नहीं फैलेगा। लाख समझाने पर भी वे कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए। नर्स को मजबूरी में घर छोडऩा पड़ा। मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है। एक अस्पताल में काम करने वाली एक महिला डॉक्टर को लोगों ने फ्लैट में घुसने से रोक दिया था। बाद में पुलिस की मदद से महिला डॉक्टर फ्लैट में दाखिल हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो