scriptआगे बढऩे की प्रेरणा के साथ तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह | OATH CEREMONY OF TERAPANTH MAHILA MANDAL HELD AT KOLKATA | Patrika News

आगे बढऩे की प्रेरणा के साथ तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह

locationकोलकाताPublished: Jul 23, 2019 05:23:42 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

OATH CEREMONY OF TERAPANTH MAHILA MANDAL : तेरापंथ स्थापना दिवस-गुरु पूर्णिमा पर साध्वी स्वर्णरेखा के सान्निध्य में नवगठित कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह

kolkata

आगे बढऩे की प्रेरणा के साथ तेरापंथ महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह

कोलकाता. तेरापंथ स्थापना दिवस और गुरु पूर्णिमा पर तेरापंथ भवन में साध्वी स्वर्णरेखा के सान्निध्य में साउथ कोलकाता महिला मंडल की ओर से 2019-21 के लिए नवगठित कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। कलाकुंज सभागार में 13 जुलाई को हुए वार्षिक अधिवेशन में अध्यक्ष संगीता सेखानी ने कार्यसमिति सदस्यों के नामों की घोषणा की। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की संरक्षिका तारा सुराणा ने पद-गोपनीयता की शपथ दिलाई। साध्वी ने अपने मंगल उदबोधन में कर्मठता और जागरूकता के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी। मंत्री बिन्दु डागा ने बताया कि साध्वी के मंगल पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम संयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की ट्रस्टी शांता पुगलिया ने किया। साध्वी स्वर्णरेखा के सान्निध्य में त्रिदिवसीय कार्यक्रम मनायाकोलकाता. आचार्य महाश्रमण की शिष्या साध्वी स्वर्णरेखा के सान्निध्य में आचार्य भिक्षु जन्म व बोधि दिवस, चातुर्मासिक चतुर्दशी और तेरापंथ स्थापना दिवस-त्रिदिवसीय कार्यक्रम उमंग-उत्साह के साथ तेरापंथ भवन साउथ कोलकाता में मनाया गया। साध्वी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ के प्रवर्तक आचार्य भिक्षु का जीवन ऐसे अकूल, अतल समुद्र की तरह है जो अनंत रूपों में उद्रिक्त होता है। उन्होंने कहा कि भीतर की ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए ही चातुर्मासिक का पर्व त्याग-तपस्या का नया संदेश लेकर आता है। इसमें व्यक्ति का मन भोगने का नहीं छोडऩे का हो जाता है। साध्वी के सान्निध्य में चातुर्मास पावस के आरंभ के पहले ही गुलाब दुगड़, पीयूष बैद के पखवाड़ा, मनोज सुराणा, सरला सुराणा, मीना बैद 3 अठाईयां ोह चुकी हैं। 3 दिवसीय कार्यक्रम में साउथ कोलकाता महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता सेखानी, हिनंदमोटर , रिसड़़ा महिला मंडल अध्यक्ष को तारादेवी सुराणा की ओर से शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर साध्वी स्वस्तिका, साध्वी सुधांशुप्रभा और साध्वी गौतमयशा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो