scriptनौकरी का झांसा देकर ठगी करनेवाला गिरफ्तार | one person arrested | Patrika News

नौकरी का झांसा देकर ठगी करनेवाला गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Mar 29, 2019 03:35:49 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

-आरोपी के बैंक खाते को किया गया फ्रीज

kolkata

one person arrested


कोलकाता
ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगार युवकों को विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मोहम्मद मुज्जफर हुसैन (३८) है। उसे इंटाली थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से ३८ एटीएम कार्ड, दर्जनों बैंक का खाता, २ लाख १२ हजार ९०० रुपए कैश, ६ मोबाइल फोन जब्त किए है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) ने बताया कि इस मामले की छानबीन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जब्त किए गए बैंक खाते में करीब १७ लाख रुपए फ्रि ज किए गए हंै। इस गिरोह से जुड़े दो और लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इम मामले में पुलिस ने अब तक २ जने को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि ६ मार्च को कोलकाता पुलिस के साइबर थाने में कस्तव राय नाम के युवक ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। युवक को कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर गिरोह ने ६ लाख रुपए की ठगी की थी। इस मामले की जांच में पुलिस ने बीते सोमवार को नेताजी नगर से निर्मल राय ऊर्फ बापी (४२) को गिरफ्तार किया था। जांच में पाया गया कि निर्मल ऊर्फ बापी डकैती के मामले में पहले जेल की सजा काट चुका है। उसके नाम पर अलग-अलग थाने में कई मामले हैं। इस गिरोह में और कई लोगों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो