खुली शराब की दुकानें, लगी लंबी कतारें
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को पुलिस ने बनाया सर्कल

कोलकाता . 22 मार्च को जब प्रधानमंत्री ने जनता कफ्र्यू का आह्वान किया था उसके बाद से ही कोलकाता में शराब की दुकानें बंद कर दी गई थीं और आखिरकार 43 दिनों बाद सोमवार को महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुलीं। सुबह के समय तो सैकड़ों की संख्या में लोग घरों से बाहर निकलकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए पहले शराब खरीदने के लिए हंगामा कर रहे थे, लेकिन बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर सब कुछ व्यवस्थित किया। कोलकाता पुलिस की ओर से अपराह्न के समय एक वीडियो जारी किया गया। इसमें देखा जा सकता है कि कालीघाट थानाअंतर्गत सरत बोस रोड में शराब की एक दुकान खोली गई है। उसके बाहर सैकड़ों लोगों के खड़ा होने के लिए पुलिस की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सर्कल बनाया गया है, जिसमें लोग अनुशासित तरीके से खड़े हैं। हालांकि लाइन सैकड़ों मीटर लंबी लगी है। कोलकाता पुलिस की टीम इसे व्यवस्थित कर रही है और लोग एक-एक कर शराब दुकान में जाकर शराब खरीद रहे हैं। बताया गया है कि कोलकाता के दूसरे हिस्सों में भी जहां दुकानें खोली गई हैं। वहां पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सर्कल बनाया है, जिसमें खड़े होकर लोग शराब खरीदने के लिए लाइन लगा रहे हैं। सुबह में जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें लोग एक दूसरे से धक्का-मक्की और मारपीट करते नजर आ रहे थे। उसके बाद पुलिस ने एक अन्य वीडियो जारी किया। इसी तरह का नजारा कोलकाता के आस-पास के जिलों हावड़ा, हुगली, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना आदि जिलों में भी देखने को मिला।
शराब नहीं पीने वाले कर रहे हैं विरोध
शराब की दुकानें खुलने से शराब पीने वाले लोग खुश हैं, लेकिन शराब नहीं पीने वाले विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि इससे संक्रमण बढऩे का खतरा है। यह उचित नहीं है। शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं हो पाएगा। फिलहाल तो पुलिस निगरानी कर रही है, लेकिन रोज निगरानी संभव नहीं है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज