scriptअवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी के एकाउंट से 13000 से अधिक रुपए हुए गायब | Over 13000 rupees disappeared from account of retired IPS officer | Patrika News

अवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी के एकाउंट से 13000 से अधिक रुपए हुए गायब

locationकोलकाताPublished: May 15, 2020 08:21:39 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

गूगल पे के जरिए यह पैसे एकाउंट से निकले है।

अवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी के एकाउंट से 13000 से अधिक रुपए हुए गायब

अवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी के एकाउंट से 13000 से अधिक रुपए हुए गायब


कोलकाता
राज्य के अवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी के एकाउंट से हेकर 13000 रुपए निकाले। इससे अधिक निकलाने की कोशिश में थे पर बैंक की तत्परता से सम्भव नहीं हो सका। सूत्रों के अनुसार अवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी बासव कुमार तालुकदार एकाउंट से हेंकर ने पैसे निकला लिए। गूगल पे के जरिए यह पैसे एकाउंट से निकले है। तालुकदार ने बताया कि बुधवार की सुबह पहले एक-एक रूपए चार-पांच बार निकाले। इसके बाद 80 रुपए कई बार निकाले। इसके बाद 499 रुपए निकाले। यह क्रम भी चलता रहा। इसके बाद 2999 करके चार बार निकाले। उन्होंने बताया कि बैंक के गेट तक पहुंचे तब भी हेकर पैसे निकाले जा रहा था। बैंक वालों ने तत्परता से एकाउंट को सीज कर दिया। इस बारे में उन्होंने थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि सजग रहने पर भी हेंकर पैसे निकाल रहे है। बैंकों को कड़ा कदम उठाने चाहिए। मालूम हो कि वे आईजी पद पर रहते हुए अवकाश लिया था। फिलहाल वे कल्याणी में रह रहे है।।।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो