script

पद्मावत रिलीज, बंगाल में बवाल या शांति, पढ़ें

locationकोलकाताPublished: Jan 25, 2018 07:33:38 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

सिनेमाघर रहे हाउसफुल, टिकट के लिए काउंटर पर उमड़े दर्शक

kolkata west bengal
कोलकाता. देश भर में करणी सेना के भारी विरोध प्रदर्शनों और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बीच गुरुवार को संजय लीला भंसाली की चर्चित फिल्म पद्मावत कोलकाता के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। बुधवार रात विशेष शो के बाद गुरुवार को दिन भर फिल्म बिना किसी दिक्कत के चली। फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन करणी सेना के भारी विरोध और सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट देने में देरी के कारण इसकी रिलीज बढ़ा दी गई थी। बाद में सेंसर बोर्ड की सलाह पर इस फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत कर दिया गया। करणी सेना का आरोप है कि भंसाली ने इस फिल्म में राजपूत महारानी पद्मावती के चरित्र को सही तरीके से नहीं दिखाया है। फिल्म की रिलीज को देखते हुए करणी सेना के देशव्यापी बंद के बावजूद पश्चिम बंगाल में फिल्म की रिलीज में कोई दिक्कत नहीं आई। कोलकाता के वेलिंग्टन स्थित हिन्द फेम में बुधवार रात ७ बजे एक विशेष शो चला। गुरुवार दोपहर 12 बजे से महानगर के 129 सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में पद्मावत शान्तिपूर्ण माहौल में रिलीज हुई। अधिकांश सिनेमाघरों में पहले ही टिकट क ी बुकिंग हो चुकी थी। गुरुवार को फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने इसे शानदार फिल्म करार दिया। कोलकाता के हिन्द फेम, मित्रा, स्टार, सीसी 1, सीसी -2, क्वेस्ट सहित कई सिनेमाघरों में 3 शो चले। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कोलकाता पुलिस ने सिनेमाघरों के भीतर व बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
हाउसफुल से शो शुरू
कोलकाता के सभी सिनेमाघरों में दर्शक पद्मावत देखने को उमड़ पड़े। लोगों की भीड़ का ठिकाना न था। पहला शो खत्म होने के बाद दूसरे शो के लिए लोग कतारबद्ध नजर आए। वहीं दूसरी ओर से टिकट खरीदने के लिए काउन्टर पर भीड़ दिखाई दी। बिना गतिरोध फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। शुक्रवार को 26 जनवरी और उसके बाद शनिवार, रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण लोग टिकट खरीद कर रख रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि दो दिन लगातार छुट्टी है। भंसाली की फिल्म वैसे भी खास होती है तो देखना तो है ही। (कार्यालय संवाददाता)

ट्रेंडिंग वीडियो