scriptमहिला क्रिकेटर का एक ही दिन में बना पासपोर्ट | Passport of female cricketer made on the same day | Patrika News

महिला क्रिकेटर का एक ही दिन में बना पासपोर्ट

locationकोलकाताPublished: May 18, 2021 04:28:29 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

-इंद्राणी रॉय को इस महीने इंग्लैंड के इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया

महिला क्रिकेटर का एक ही दिन में बना पासपोर्ट

महिला क्रिकेटर का एक ही दिन में बना पासपोर्ट



कोलकाता
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए इंद्राणी रॉय का चयन तो हुआ पर उसके पास पासपोर्ट नहीं था। कोलकाता स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट आफिस की तत्परता से उसे एक ही दिन में पासपोर्ट सौंपा गया। इस मौके पर
मिठू मुखर्जी, बीसीसीआई महिला क्रिकेट टीम चयनकर्ता भी उपस्थित थीं। पासपोर्ट अधिकारी विभूति कुमार भूषण ने पासपोर्ट खिलाड़ी के हाथ में सौंपते हुए उसे शुभकामनाएं दी।
मालूम हो कि इंद्राणी रॉय को इस महीने इंग्लैंड में होने वाले दौरे के लिए चयन किया गया। उनके पास पासपोर्ट नहीं था। उन्होंने सोमवार को आवेदन किया और उनके मामले पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को ही पासपोर्ट तैयार कर दिया गया। ताकि वह यात्रा कर सकें। विभूति कुमार ने कहा कि टीम देश को गौरवान्वित करेंगी। कोलकाता में पूर्ण लॉकडाउन में भी पासपोर्ट कार्यालय खुला और उसके मामले को गम्भीरता के साथ तत्परता से किया ताकि वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सके। मिठू मुखर्जी, बीसीसीआई महिला क्रिकेट टीम चयनकर्ता ने भी पासपोर्ट आफिस के इस कार्य को देखते हुए खुशी जताई। खिलाड़ी इंद्राणी ने भी पासपोर्ट पाने के बाद राहत की सांस ली और सभी का आभार जताया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो