script

सोनारपुर के नशामुक्ति केंद्र से भागा मरीज

locationकोलकाताPublished: Dec 15, 2018 04:54:59 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाना क्षेत्र के सुभाषग्राम इलाके में स्थित एक निजी नशामुक्ति केंद्र से एक मरीज फरार हो गया। उसका नाम दीपक चित्रकार(21) है।

 Kolkata, West Bengal, India

सोनारपुर के नशामुक्ति केंद्र से भागा मरीज

– परिजनों ने होम प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप


कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाना क्षेत्र के सुभाषग्राम इलाके में स्थित एक निजी नशामुक्ति केंद्र से एक मरीज फरार हो गया। उसका नाम दीपक चित्रकार(21) है। वह कोलकाता के कसबा इलाके का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार गत वर्ष अगस्त महीने में उसे उक्त नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज चलने के दौरान इससे पहले भी वह भागने की कोशिश कर चुका था लेकिन प्रबंधन कर्मचारियों की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया था। मगर इस बार ऐसा संभव न हुआ। मंगलवार की शाम से फरार मरीज का पुलिस या केंद्र प्रबंधन अब तक कुछ पता नहीं लगा पाई है। दीपक के परिजनों के अनुसार उसकी तबीयत पिछले डेढ साल काफी बेहतर हो चुकी थी। दो महीने बाद उसे इस केंद्र से छुट्टी मिलने वाली थी। उसके पूर्व अचानक उसका यूं फरार हो जाना आश्चार्य की बात है। उन्होंने इसके पीछे नशामुक्ति केंद्र के प्रबंधकों और सुरक्षाकर्मियों की लापरावही को जिम्मेदार ठहराया है। उनके अनुासर उक्त नशामुक्ति केंद्र में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है और न ही मरीजों के साथ अच्छे से व्यवहार किया जाता है। इसीलिए मरीज यहां से भाग जाते हैं। हालांकि होम प्रबंधन ने सोनारपुर थाने और स्थानीय रेलवे पुलिस के पास उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस उसके तलाश में जुट गई है। से भाग जाते हैं। हालांकि होम प्रबंधन ने सोनारपुर थाने और स्थानीय रेलवे पुलिस के पास उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस उसके तलाश में जुट गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो