कोलकाता

पूर्व रेलवे 15 जुलाई को लगाएगी पेंशन अदालत

कोलकाता

कोलकाताApr 19, 2019 / 03:46 pm

Renu Singh

पूर्व रेलवे 15 जुलाई को लगाएगी पेंशन अदालत

पूर्व रेलवे की ओर से पूर्व कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मामलों के निपटारे के लिए सभी डिवीजनल रेलवे प्रबंधकों के कार्यालय में पेंशन अदालत लगाई जाएगी। आगामी 15 जुलाई को यह पेंशन अदालत लगेगी। यह अतिरिक्त पेंशन अदालत हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा मंडल मुख्यालय में 15 जुलाई को सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। रेलवे की ओर से अपील की गई है कि कर्मचारियों या उनके प्रतिनिधि उससे संबंधित पेंशन संवितरण प्राधिकरण के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन में नाम, पदनाम, अंरितम पोस्टिंग का स्थान, पीपीओ नंबर (यदि हो तो), फोन नंबर और सेवानिवृत्ति की तारीख / मृत्यु / इस्तीफे के तारीख की जानकारी होनी चाहिए। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। स्पष्ट है कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियां, रेलवे क्वार्टरों की वापसी / जुर्माना / क्षति किराया / प्लॉट धारक की वसूली, पूर्व -2016 या 2016 की पेंशन का संशोधन या 2006 या 2016, अविवाहित / तलाक / विधवा बेटी की पारिवारिक पेंशन और आदि पिछली पेंशन अदालत में जिन शिकायतों का पहले ही निवारण / जवाब दिया जा चुका है, वे इस पेंशन एडाल्ट के दायरे में नहीं आएंगे।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.