PERFORMANCE REVIEW MEETING BY CEO, RAILWAY BOAR-रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने की 3रेलवे जोन प्रदर्शन की समीक्षा
रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने की 3रेलवे जोन प्रदर्शन की समीक्षा , विभिन्न रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा, जल्द पूरा करने के निर्देश

PERFORMANCE REVIEW MEETING BY SUNEET SHARMA, CHAIRMAN & CEO, RAILWAY BOARD कोलकाता। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ सुनीत शर्मा ने 24 फरवरी को प्रदर्शन समीक्षा बैठक में 3रेलवे जोन (पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे) के प्रदर्शन की समीक्षा की। पूर्वी रेलवे के मुख्यालय फेयरली प्लेस में पूर्व और मेट्रो रेलव के महाप्रबंधक मनोज जोशी, दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधकसंजय कुमार मोहंती ने प्रदर्शन समीक्षा बैठक में भाग लिया। इसके अलावा, पूर्वी रेलवे के हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा मंडलरेल प्रबंधकों के साथ तीनों जोनल रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधकों और प्रमुखों के विभाग प्रमुख भी मौजूद थे। समीक्षा बैठक में तीनों क्षेत्रों के प्रदर्शन को संतोषजनक माना गया। शर्मा ने अपने संबोधन में क्षमता निर्माण को बढ़ाने पर जोर दिया ताकि विभिन्न गति की गाडिय़ों को समूहीकृत किया जा सके और ट्रेनों की तेज आवाजाही सुनिश्चित की जा सके। जोनल रेलवे को तेज गति के लिए अनुभागीय गति बढ़ाने के लिए काम करने की सलाह दी। उन्होंने मालगाडिय़ों की बढ़ी गति के लिए पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रशंसा की। सभी संबंधितों को निर्देश दिया कि वे मालगाडिय़ों की बढ़ी हुई गति को बनाए रखें। शर्मा ने विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर इसके जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। माल लदान बढ़ाने मुख्यालय और मंडल स्तरों पर व्यवसाय विकास इकाइयों के कामकाज में सुधार करने को प्राथमिकता दी। पारंपरिक और गैर-पारंपरिक स्रोतों से राजस्व आय बढ़ाने की भी सलाह दी। सभी जोनल रेलवे को समय की पाबंदी में और सुधार लाने का निर्देश दियाा।शर्मा ने कर्मचारी कल्याण और अधिकतम शिकायतों के साथ उनकी शिकायतों के निवारण पर भी जोर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि रेलवे बोर्ड से जो भी सहायता की आवश्यकता हैवह रेलवे को क्षमता वृद्धि, विस्तार योजनाओं और रेलवे के समग्र विकास के लिए दी जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज