कोलकाता

कबूतर चोर के संदेह में हत्या, 4 गिरफ्तार

– मूल आरोपी पकड़ से बाहर

कोलकाताSep 07, 2018 / 07:40 pm

Vanita Jharkhandi

कबूतर चोर के संदेह में हत्या, 4 गिरफ्तार

कोलकाता . कबूतर चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को लोहे की जंजीरों से बांधकर पीटकर हत्या करने के मूल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के बाद चार लोगों को मानिकतल्ला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके नाम चीनू, राकेश, अमित व डेविड है। लोगों का आरोप है कि रेल लाइन के किनारे राना व उसके भाई और दोस्तों के साथ मारपीट की गई थी। जीआरपी से शिकायत की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने पर भी मूल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। राना दास के दोस्त सोमनाथ मल्लिक को भी गम्भीर चोट लगी है, जिसका इलाज एनआरएस में चल रहा है। मालूम हो कि बुधवार की सुबह राना दास पर कबूतर चोरी का आरोप लगाकर उसे परेशान किया गया। उसके बाद कबूतर के नाम पर उससे 15 हजार रुपए मांगे गए। नहीं देने पर उसे लोहे की जंजीर से बांध कर पीटा गया। जिससे उसकी मौत हो गई है।

 

प्रेमिका के 18 वें जन्मदिन पर फंदे से लटका

– जलपाईगुड़ी के होटल से युवक का शव मिला
जलपाईगुड़ी . जलपाईगुड़ी थाना इलाका स्थित एक होटल से युवक का शव मिला। एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी प्रेमिका को 18वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मृतक का नाम शारजाद अली (20) है। घर सालबनी के धूपगड़ी में था। सूत्रों के अनुसार शारजाद के एक लड़की से प्रेम संबंध थे। कुछ दिनों से उसने बात करना छोड़ दिया था जिससे शारजाद परेशान था। वह घर छोड़कर चला गया था। दोस्तों को बताया कि वह मालदह में है और उसके पैसे खत्म हो गए है। ऐसे में शारजाद के पिता ने दोस्तों को पैसे देकर कहा कि जा कर उसे ले आए। जैसे ही दोस्त लोग मालदह जाने वाले थे उसी वक्त फोन पर बताया कि वह मालदह में नहीं जलपाईगुड़ी में है। ऐसे में दोस्त जब जलपाई गुड़ी पहुंचे तो देखा कि वह होटल के कमरे में फंदे में लटका है। पास में सुसाइड नोट भी है जिसमें प्रेमिका को 18 वीं सालगिरह की बधाई देते हुए कहा कि 18 साल में कुछ स्पेशल होना चाहिए। इससे बेहतर कुछ नहीं दे सकता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Home / Kolkata / कबूतर चोर के संदेह में हत्या, 4 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.