scriptPM Modi's arrival in Howrah,surrounding areas turned into police canto | pm modi-पीएम मोदी के हावड़ा आगमन को लेकर स्टेशन व आस पास के इलाके पुलिस छावनी में तब्दील | Patrika News

pm modi-पीएम मोदी के हावड़ा आगमन को लेकर स्टेशन व आस पास के इलाके पुलिस छावनी में तब्दील

locationकोलकाताPublished: Dec 29, 2022 11:53:52 pm

Submitted by:

Krishna Das Parth

हावड़ा स्टेशन के अंदर और बाहर सुरक्षा के इंतजाम के तहत जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। हावड़ा स्टेशन के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की चहलकदमी गुरुवार को देखी गई। ड्रोन, व मेटल डिटेक्टर से वाहनों की डिग्गी की जांच की जा रही। रैफ व कम्बैट फोर्स, आरपीएफ, जीआरपी, हावड़ा सिटी पुलिस ने गुरुवार से मोर्चा संभाल लिया।

pm modi-पीएम मोदी के हावड़ा आगमन को लेकर स्टेशन व आस पास के इलाके पुलिस छावनी में तब्दील
pm modi-पीएम मोदी के हावड़ा आगमन को लेकर स्टेशन व आस पास के इलाके पुलिस छावनी में तब्दील
-फुटपाथों के किनारों को कपड़ो से ढाका
-कहीं सादा-नील तो कही गेरूआ रंग के कपड़े लगाए गए
-न्यू कॉम्पलेक्स के दिल्ली एंड में बनाया गया भव्य प्रवेश द्वार

कोलकाता . हावड़ा स्टेशन के अंदर और बाहर सुरक्षा के इंतजाम के तहत जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। हावड़ा स्टेशन के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की चहलकदमी गुरुवार को देखी गई। ड्रोन, व मेटल डिटेक्टर से वाहनों की डिग्गी की जांच की जा रही। रैफ व कम्बैट फोर्स, आरपीएफ, जीआरपी, हावड़ा सिटी पुलिस ने गुरुवार से मोर्चा संभाल लिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.