script***** बनाकर बैग लेकर भागने वाले तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Police arrested three people who fooled by fools | Patrika News

***** बनाकर बैग लेकर भागने वाले तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Apr 14, 2021 05:53:39 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– कोलकाता पुलिस ने सभी को किया सतर्क

***** बनाकर बैग लेकर भागने वाले तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

***** बनाकर बैग लेकर भागने वाले तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कोलकाता
मुचीपारा इलाके में एक सरकारी बैंक की शाखा से बाहर निकले जननगर रोड निवासी नसीम अख्तर के बैग को धोखा देकर ले भागने वाले को पुलिस ने दबोच लिया। बैग में कुल 1 लाख 9 हजार रुपए के अलावा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और चाबियों का गुच्छा था। पुलिस ने बताया कि जिस कायदे से उसके रुपए वाला बैग लेकर भागा था उसको देखकर सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैंक से निकलने के बाद नसीम रास्ते में चल रहा था कि तभी अचानक एक शख्स ने पीछे से उसकी शर्ट पर गंदगी फेंक दी। दूसरा एक और आदमी आगे आया और उसे बताया कि उसके पीठ पर गंदगी के कारण कपड़े खराब हो गए हैं ताकि वह अपने कपड़े साफ कर सके। इसी तरह, नसीम ने सियालदह के शिशिर मार्केट के एक शौचालय में अपना बैग रखकर अपने कपड़े साफ करने लगा। मौका पाते ही उसके साथ आए अजनबी ने उसका बैग लिया और भाग गया। कुछ भी समझ में आने से पहले बैग गायब हो चुका था। हैरान नसीम ने मुचीपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के अलावा, जानकारी जुटाने लगी। जिसके आधार पर बाबू मुदलिया (56), रवि प्रसाद (40) और जगन स्वामी (35) को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचाना गया। तीनों बदमाश हुगली के बंडेल इलाके के निवासी हैं। ये तीनों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। पूछताछ से पता चला कि न केवल पश्चिम बंगाल में, बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में, कई लोग उनकी कैपरी के शिकार हुए हैं। आपातकालीन दस्तावेजों के साथ घर की तलाशी में 90,000 रुपए और नसीम का बैग उनके पास से मिल गया। पुलिस ने इस बाबत सभी को सावधान रहने के लिए सतर्क किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो